Last Updated:November 16, 2025, 21:33 ISTTomato cultivation tips for winter : सर्दियों में टमाटर की खेती हमेशा से फायदे का सौदा रही है. बड़ी संख्या में सब्जी किसान इसे उगाते हैं. इसकी खेती कम लागत में मोटा मुनाफा देकर जाती है. लेकिन सर्दियों में टमाटर की खेती करने वाले किसानों को अक्सर फूल गिरने और फल कम आने की समस्या का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. टमाटर किसान अच्छी पैदावार मिलने पर एक ही सीजन में लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं, लेकिन कई बार टमाटर के पौधों में फूल झड़ने लगते हैं, जिससे फसल को काफी नुकसान होता है. ऐसे किसान अगर हमारे बताए इन उपायों को फॉलों करें तो न केवल फूलों का गिरना बंद होगा, बल्कि पौधों में फलों की संख्या भी बढ़े जाएगी. बाराबंकी के जिला कृषि रक्षा अधिकारी विजय कुमार लोकल 18 से बताते हैं कि कभी-कभी ज्यादा सर्दी और कम तापमान से टमाटर के पौधे में फूल और फल नहीं आते हैं. इससे किसानों को लागत भी निकाल पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसी स्थिति में कुछ देसी चीजों का इस्तेमाल कर अच्छी पैदावार ली जा सकती है. किसी भी फसल या पौधों से बेहतर उत्पादन के लिए बेहद जरूरी है कि मिट्टी में सारे जरूरी पोषक तत्व मौजूद हों. इन पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए जैविक खाद इस्तेमाल कर सकते हैं. टमाटर की ग्रोथ के लिए मिट्टी में नीम की खली, गोबर की खाद और राख मिलाकर डालें. ये तीनों चीजें मिलकर मिट्टी की उर्वरक क्षमता को बढ़ाकर पौधों को जड़ों को मजबूत बनाती हैं. सर्दियों के दिनों में मिट्टी जल्दी सड़ती है, इसलिए यह मिश्रण पौधों को बचाता है और फल लाने में भी मदद करता है. टमाटर के पौधे में फल नहीं आ रहे हैं तो दही का इस्तेमाल कर सकते हैं. ठंड के दिनों में टमाटर के पौधे में फूल झड़ना आम बात है. पौधों से फूलों के झड़ने को रोकने के लिए पानी में दही मिलाकर स्प्रे कर दें. दही में मौजूद बैक्टीरिया की मदद से पौधों में नेचुरल ग्रोथ होती है, जिसके कारण फूल झड़ना बंद हो जाते हैं और फल बनने लगते हैं. कृषि रक्षा अधिकारी विजय कुमार के अनुसार, टमाटर के पौधे में कैल्शियम की कमी होने के कारण कई तरह के नुकसान होते हैं. अगर आप इसे पूरा कर देते हैं तो फायदे ही फायदे हैं. टमाटर के पौधे में कैल्शियम की कमी को पूरा करने के लिए चूने का इस्तेमाल कर सकते हैं. टमाटर के पौधे में चूना डालने से मिट्टी का पीएच बढ़ता है जिससे पौधे को बढ़ने के लिए जरूरी पोषक तत्व और खनिज मिलते हैं. पैदावार भी बहुत अधिक मात्रा में होती है. टमाटर के पौधे में चूना डालने से पौधे में कीड़े नहीं लगते हैं. चूने में कैल्शियम होता है, जो टमाटर के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है. टमाटर के पौधे के लिए चूने से बना लिक्विड फर्टिलाइजर बहुत लाभकारी और असरदार साबित होता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच चूने को डालकर अच्छे से मिला लेना है. फिर इस घोल को स्प्रे बॉटल में डालकर टमाटर के पौधे में छिड़काव करें. ध्यान रहे कि ऐसा सिर्फ महीने में 2 बार ही करना है. इससे पौधे में अनगिनत टमाटर लद जाएंगे.First Published :November 16, 2025, 21:33 ISThomeagricultureसर्दियों में नहीं निकल रहा टमाटर, फलों से लद जाएगा पौधा, बड़े काम की ये ट्रिक
Greater Noida News : ये आपका सच्चा साथी, आपको क्या बनना चाहिए, इसके पास सारे जवाब
Last Updated:November 16, 2025, 23:54 ISTGreater Noida latest news : नौकरी ढूंढना, रिज़्यूमे बनाना, नई स्किल सीखना या…

