Last Updated:November 16, 2025, 15:20 ISTलखीमपुर: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में स्थित दुधवा नेशनल पार्क के बाघ और तेंदुआ को देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आते हैं, लेकिन अब वही बाघ और तेंदुआ ने अपना ठिकाना गन्ने के खेत में बना लिया है और अब लोगों पर हमला कर रहे हैं.लखीमपुर: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगलों से निकलने के बाद बाघ और तेंदुआ लगातार रिहायशी इलाके में आतंक मचा रहे हैं, जिस कारण लगातार घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. वहीं दूसरी ओर जहां एक ओर देश-विदेश से सैलानी दुधवा नेशनल पार्क आ रहे हैं तो वहीं अधिकांश सैलानियों को इस बार बाघ और तेंदुआ की दीदार भी नहीं हो पा रहे हैं, क्योंकि बाघ और तेंदुआ ने अपना ठिकाना गन्ने के खेत में बना लिया है.
जिले के पलिया तहसील क्षेत्र के अंतर्गत खुशीपुर गांव में बाघ ने गन्ने के खेत से निकलकर एक बच्ची पर हमला कर दिया था. बाबा के सामने बाघ ने बच्ची को खेत में घसीट ले गया था. हमले में बच्ची की मौत हो गई थी. जबकि बच्ची को बचाने पहुंचे बाबा घायल पर बाघ ने हमला कर दिया था.
बाघ पकड़ने में वन विभाग को मिली सफलता
संपूर्णानगर-सिंगाही खुर्द क्षेत्र की वृंदावन कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय चंद्रिका प्रसाद को बाघ ने मार डाला था. इस घटना के बाद वन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया था. बाघ को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगवाने की कवायद शुरू कर दी थी.
वहीं वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पलियाकलां क्षेत्र में तीन गांवों में दहशत फैलाने वाले बाघ को आखिरकार वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर पकड़ लिया. मझगईं रेंजर अंकित कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने बाघ की लोकेशन सेमरीपुरवा गांव में मिलने के बाद चारों ओर से घेरकर उसे ट्रेंकुलाइज किया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.
वन्यजीव विशेषज्ञों और चिकित्सकों की निगरानी में बाघ
वन विभाग अब बाघ को सुरक्षित मझगई वन रेंज कार्यालय लेकर पहुंची हैं. वन्यजीव विशेषज्ञों और चिकित्सकों की निगरानी में उसे रखा गया है. सर्दियों के मौसम में गन्ने के ऊंचे खेत वन्यजीवों का सुरक्षित ठिकाना बन जाते हैं. ऐसे में घटनाएं तेजी से बढ़ती हैं. वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अभी भी सतर्क रहें. जंगल की तरफ अकेले न जाएं.आर्यन सेठआर्यन ने नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की और एबीपी में काम किया. उसके बाद नेटवर्क 18 के Local 18 से जुड़ गए.आर्यन ने नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की और एबीपी में काम किया. उसके बाद नेटवर्क 18 के Local 18 से जुड़ गए. न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Lakhimpur,Kheri,Uttar PradeshFirst Published :November 16, 2025, 15:20 ISThomeuttar-pradeshलगातार हमलों से दहशत में गांव, वन विभाग ने घेराबंदी कर पकड़ा खूंखार बाघ

