Uttar Pradesh

गेहूं-मटर नहीं, नवंबर में लगा दें ये पत्तियां… हर 20 दिन पर होगी बंपर कमाई

Last Updated:November 16, 2025, 14:17 ISTGreen Coriander Cultivation Tips : नवंबर में गेहूं-मटर जैसी पारंपरिक फसलों के बजाय अगर किसान हरा धनिया लगा दें, तो उनसे कहीं ज्यादा और तेज़ कमाई की जा सकती है. धनिया की पत्तियों की मांग सर्दियों में काफी बढ़ जाती है, और इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह 20–25 दिन में तैयार होकर बाजार में बिकने लायक हो जाती है.शाहजहांपुर: नवंबर के महीने में किसान गेहूं की फसल की बुवाई कर रहे हैं. गेहूं की फसल किसानों को लगभग 5 महीने में उपज देती है लेकिन अगर किसान गेहूं की बुवाई ना करते हुए हरा धनिया की फसल लगा दें तो बेहद कम दिनों में अच्छी कमाई कर सकते हैं. हरा धनिया की फसल से 20 से 25 दिनों में कमाई शुरू हो जाती है लेकिन हरा धनिया की फसल लगाते समय किसानों को उन्नत किस्म का चयन करना चाहिए, जिससे किसानों को ज्यादा से ज्यादा उत्पादन मिले.

जिला उद्यान अधिकारी डॉ पुनीत कुमार पाठक ने बताया कि हरा धनिया का इस्तेमाल सब्जियों में मसाले के तौर पर किया जाता है, लेकिन हरा धनिया की खेती करते समय किसानों को उपजाऊ मिट्टी और उन्नत किस्म का चयन करना चाहिए. हरा धनिया की खेती के लिए दोमट और बलुई मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी जाती है. मिट्टी का पीएच मान 6.5 से 7.5 के बीच होना चाहिए. इसकी खेती के लिए सामान्य जलवायु की आवश्यकता होती है. इसे रबी और खरीफ, दोनों मौसम में उगाया जा सकता है. लेकिन, इसे ठंडे मौसम की फसल माना जाता है, इसलिए इसकी अच्छी पैदावार के लिए 20-25 डिग्री सेल्सियस का तापमान आदर्श माना जाता है.

खास सुगंध के लिए फेमस है ये किस्महरा धनिया की फसल से अगर अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आप खेत की अच्छी तरह से तैयारी करें और हरा धनिया की किस्म सीएस 2 जो कि बंपर उत्पादन देने के लिए जानी जाती है. इसको उगा कर किसान एक हेक्टेयर क्षेत्रफल से करीब 1350 किलोग्राम हरी पत्ती का उत्पादन ले सकते हैं. यह अपनी खास सुगंध की वजह से बाजार में पसंद की जाने वाली किस्म है इसको कई बार कटिंग कर सकते हैं.

mritunjay baghelमीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु…और पढ़ेंमीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु… और पढ़ेंLocation :Shahjahanpur,Uttar PradeshFirst Published :November 16, 2025, 14:17 ISThomeagricultureगेहूं-मटर नहीं, नवंबर में लगा दें ये पत्तियां… हर 20 दिन पर होगी बंपर कमाई

Source link

You Missed

Scroll to Top