Uttar Pradesh

Gorakhpur News: गोरखपुर रेलवे स्टेशन से चलने वाली कई ट्रेनें अगले तीन महीनों के लिए कैंसिल, कई के रूट बदले, जानें वजह

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर वॉशिंग पिट नंबर एक और दो के निर्माण कार्य की गति बढ़ाए जाने के कारण पूर्वोत्तर रेलवे ने कई ट्रेनों की निरस्ती, शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन की अवधि में संशोधन किया है. पहले इन प्रतिबंधों की समय-सीमा 28 फरवरी तक निर्धारित थी, लेकिन अब इसे घटाकर 15 फरवरी कर दिया गया है. रेलवे प्रशासन के अनुसार वॉशिंग पिट का निर्माण ट्रेन रखरखाव क्षमता बढ़ाने के लिए आवश्यक है, इसलिए संचालन में अस्थायी बदलाव किए जा रहे हैं.

NER के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने यात्रियों से यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जांच करने की अपील भी की, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके. रेलवे का कहना है कि कार्य पूरा होने के बाद ट्रेन संचालन सामान्य कर दिया जाएगा और यात्रियों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी.

निरस्त ट्रेनों की अवधि बढ़ी

05057 गोरखपुर-दिल्ली स्पेशल, अब 12 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.05058 दिल्ली-गोरखपुर स्पेशल, 13 फरवरी तक रद्द रहेगी.05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल, 13 फरवरी तक रद्द रहेगी.05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल, 14 फरवरी तक रद्द रहेगी.

शॉर्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन की अवधि बढ़ी

01027 दादर-गोरखपुर स्पेशल, 14 फरवरी तक मनकापुर जंक्शन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी. मनकापुर-गोरखपुर के बीच ट्रेन नहीं चलेगी.

01028 गोरखपुर-दादर स्पेशल, 16 फरवरी तक मनकापुर से चलेगी. गोरखपुर-मनकापुर के बीच रद्द रहेगी.

22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 8 फरवरी तक बलरामपुर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी.

22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, 10 फरवरी 2026 तक बलरामपुर से चलेगी.

15031 गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, 10 फरवरी तक गोमतीनगर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी.

15032 लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर एक्सप्रेस, गोमतीनगर से ही चलेगी.

अस्थायी रूट परिवर्तन

11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 14 फरवरी तक गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी.

11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 16 फरवरी तक गोंडा से चलाई जाएगी.

20104 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस, आजमगढ़ के रास्ते चलाई जाएगी.

19409 साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस, थावे तक चलाई जाएगी.

19410 गोरखपुर-साबरमती एक्सप्रेस, थावे से चलेगी.

11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12 फरवरी तक बढ़नी तक चलाई जाएगी.

11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस, 14 फरवरी तक बढ़नी से चलाई जाएगी.

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि, यात्रा से पहले ट्रेन की नवीनतम स्थिति अवश्य चेक करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो. रेलवे ने यात्रियों के लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्या ना हो.

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 16, 2025

jhansi restaurant viral video goldsmith son forcibly hugged receptionist woman kissed her twice, पहले दिया फ्लाइंग Kiss, फिर पास जाकर दो बार किया…, कारोबारी के बेटे की अश्लील हरकत कैमरे में कैद, एक्शन में आई पुलिस

Last Updated:November 16, 2025, 16:29 ISTझांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में स्थित एक रेस्टोरेंट का वीडियो सोशल मीडिया…

Scroll to Top