Uttar Pradesh

जीजा-साली ट्रेन के AC कोच में कर रहे थे सफर, जीजू ने पूछा 1 सवाल, सुन पत्नी की बहन हुई बेहोश!

Last Updated:November 16, 2025, 11:20 ISTJija Sali Jokes: जीजा-साली के जोक्स आपने बहुत सुने होंगे, मगर आज हम आपके लिए जो मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, उन्हें पढ़ने के बाद शायद आप अपनी हंसी पर काबू कर सके. आइए पढ़ते हैं जीजा-साली के मजेदार चुटकुले, जो हर एक जोक्स पर आपको गुदगुदाने की दम रखते हैं. जीजा-साली चुटकुले (सांकेतिक तस्वीर) शादी बाद अक्सर सबसे ज्यादा दोनों घरों में खुश होते हैं तो 2 लोग एक दूल्हा और दूसरा दुल्हन की बहन. क्योंकि दूल्हे को साली मिलती है और दुल्हन की बहन को जीजा जी. यह वह रिश्ता है जिसमें हंसी-मजाक के साथ-साथ आधी घरवाली वाला प्रेम भी होता है. इस रिश्ते के टांग-खिचाई के मजाक में जो गुदगुदाहट होती है वह एक अलग ही मजा होता है. जीजा-साली के रिश्तों के कुछ मजेदार चुटकुले हम लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप भी हंसी से लौटपौट हो जाएंगे.

1. जीजा-साली ट्रेन के AC कोच में सफर कर रहे थेकुछ दूर जाते ही रात हो गयी, वहीं जीजा को नींद आने लग गईमगर साली बिना रुके बातें किये जा रही थीसाली ने अपने जीजा से पूछा, जीजू अच्छा एक बात बताओ…जीजा ने कहा- साली साहिबा वो छोड़िये…पहले आप मेरे एक सवाल का जवाब दीजिएसाली हा बिल्कुल, जीजा जी पूछिए…जीजा ने कहा- क्या हम आज की रात में पति-पत्नी की तरह रह सकते है?साली शरमाते हुए बोली- जैसा आपको ठीक लगेजीजा- हां तो बकवास बंद करो और चुपचाप सो जाओजीजा की बात सुन साली हुई बेहोश!

2. साला ने जीजा से कहा- जीजा जी, मेरी बहन तो गाय है गायजीजा ने कहा- फिर तो उसे गौशाला में ही छोड़ आते, मेरे साथ क्यों बांध दी…जीजा की बात सुनने के बाद साली के उड़े होश!

3. एक बार शादिशुदा साली से जीजा कि सेटिंग हो गईजीजा ने साली से कहा- जानू मुझे तुम्हारे साथ अधिक मजा आता हैसाली ने जीजा को जवाब में कहा- मेरे पति तो कहते हैं कि उनको दीदी के साथ ज्यादा मजा आता हैसाली की बात सुन उल्टा पांव पत्नी के पास भागा जीजा

4. साली ने कहा- जीजा जी, आपके बच्चे भी तो आपके बराबर ही तंग होते हैंतो फिर भी आप हमेशा इतना खुश कैसे रहते हो?जीजा- क्योंकि मुझे आपके जैसी साली कि अच्छी कम्पनी मिल जाती हैजीजा की बात सुन साली ने लगाया गलेAbhijeet Chauhanन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल और हरियाणा की पॉलिटिक्स और क्राइम खबरों में रुचि. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने मे…और पढ़ेंन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल और हरियाणा की पॉलिटिक्स और क्राइम खबरों में रुचि. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने मे… और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :November 16, 2025, 11:20 ISThomeuttar-pradeshजीजा-साली ट्रेन में कर रहे थे सफर, जीजू ने पूछा 1 सवाल, सुन बेहोश!

Source link

You Missed

Scroll to Top