Last Updated:November 15, 2025, 23:13 ISTGreater Noida Latest News : स्थानीय लोग इसे नियमों का खुला उल्लंघन बता रहे हैं. उनका कहना है कि पिछले नौ महीनों से वे इसकी शिकायत कर रहे हैं, लेकिन अधिकारियों ने उनकी किसी भी आपत्ति पर ध्यान नहीं दिया. जिलाधिकारी ने इस मामले पर उनसे बात करने से इनकार कर दिया. लोगों का गुस्सा साफ देखा जा सकता है.ग्रेटर नोएडा. दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-27 स्थित दो पॉश सोसाइटी—गोदरेज विलाज और जोरबाघ सोसाइटी—के निवासियों ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन रिहायशी इलाके और मंदिर के पास खुले प्रीमियम वाइन शॉप के खिलाफ किया गया, जिसे निवासी नियमों का खुला उल्लंघन बताते हैं. उनका कहना है कि पिछले नौ महीनों से वे इस शराब की दुकान के खिलाफ लगातार शिकायतें कर रहे थे, लेकिन अधिकारियों ने उनकी किसी भी आपत्ति पर ध्यान नहीं दिया. निवासियों का आरोप है कि संबंधित दुकान रिहायशी क्षेत्र से महज कुछ ही दूरी पर खोली गई है, जबकि इस इलाके में सेवानिवृत्त अधिकारी, प्रोफेशनल्स और शिक्षाविद बड़ी संख्या में रहते हैं. सोसाइटी के पास ही एक मंदिर भी है, जिससे स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब की दुकान खुलने से वातावरण खराब होगा और सामाजिक माहौल प्रभावित हो सकता है.
खुद बताया गलत
अधिवक्ता अमित चौहान इस आंदोलन का हिस्सा हैं. वे बताते हैं कि उन्होंने करीब नौ महीने पहले इस प्रस्तावित दुकान के खिलाफ आबकारी विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के आधार पर आबकारी निरीक्षक ने एक रिपोर्ट भी तैयार की थी, जिसमें इस स्थान पर शराब का ठेका खोले जाने को अनुचित बताया गया था. बावजूद इसके, विभाग ने अचानक दुकान खोलने की अनुमति दे दी, जिससे स्थानीय लोगों में रोष फैल गया. निवासी आज इसी मुद्दे पर जिलाधिकारी से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे, लेकिन प्रदर्शनकारियों के अनुसार, जिलाधिकारी ने इस मामले पर उनसे बात करने से इनकार कर दिया. इसके बाद गुस्साए लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार नारेबाजी की. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और अधिवक्ताओं ने भाग लिया. इस दौरान अधिवक्ताओं और अधिकारियों के बीच हल्की नोकझोंक भी देखने को मिली.
अब आगे क्या
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि शराब की दुकान को जल्द ही हटाया नहीं गया, तो आंदोलन और भी उग्र रूप ले सकता है. उनका कहना है कि रिहायशी और धार्मिक माहौल वाले क्षेत्र में शराब की दुकान खोलना न केवल नियमों के खिलाफ है, बल्कि इससे आने वाले समय में सुरक्षा और सामाजिक सद्भाव को भी खतरा पैदा हो सकता है. निवासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि वह इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर दुकान को बंद करवाए, अन्यथा वे धरना, प्रदर्शन और बड़े आंदोलन की राह पर चलने को मजबूर होंगे.Priyanshu GuptaPriyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ेंPriyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu… और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :November 15, 2025, 23:13 ISThomeuttar-pradeshइस दुकान के खिलाफ ग्रेनो की सोसाइटियां, DM का मिलने से इनकार, जानें माजरा

