Uttar Pradesh

Turnip benefits : पाइल्स हो या पेट दर्द…अचूक इलाज ये जड़ वाली सब्जी, कच्चा खाओ या पक्का – Uttar Pradesh News

Last Updated:November 15, 2025, 22:46 ISTShalgam khane ke fayde : आयुर्वेद किसी भी मर्ज को जड़ से उखाड़ता है. ज्यादातर सब्जियां आयुर्वेद में गिनी जाती है. शलजम भी उनमें से एक है. ये हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है. इसके इस्तेमाल से शरीर को कई रोगों से छुटकारा मिलता है. शलजम सदियों से हमारी थाली का हिस्सा रहा है, लेकिन इसके फायदों के बारे में उतना ही कम जानते हैं. सर्दियों का सीजन शुरू होते ही हमारे यहां तरह-तरह की सब्जियां मिलने लगती हैं. इन्हीं में से एक है शलजम, जिसके बारे में अक्सर कम जानकारी होती है. शलजम हल्के सफेद और लाल रंग का होता है, जिसका स्वाद मूली जैसा होता है. यह सब्जी अनेक पोषक तत्वों से भरपूर होती है, शलजम के नियमित सेवन से शरीर को आवश्यक पोषण मिलता है. शलजम को ब्लड प्रेशर के मरीज भी खा सकते हैं. इसमें नाइट्रेट पाया जाता है, जो ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में मदद करता है. शलजम खाने से आंखें भी स्वस्थ रहती हैं, क्योंकि इसमें ल्यूटिन होता है, जो आंखों के लिए फायदेमंद है. शलजम का सेवन करने से शरीर में खून की कमी को दूर करने में मदद मिलती है. शलजम में आयरन काफी मात्रा में होता है, जो हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मदद करता है. इसके सेवन से खून बढ़ाने में मदद मिलती है. इससे थकान और कमजोरी दूर होती है. एनीमिया की शिकायत होने पर शलजम का सेवन फायदेमंद साबित हो सकता है. शलजम का सेवन हमारे पाचन के लिए फायदेमंद होता है. इसमें फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो आंतों की सफाई करता है. शलजम का सेवन करने से पाचन क्रिया बेहतर बनती है. शलजम खाने से पेट में दर्द, कब्ज, गैस और एसिडिटी जैसी समस्याएं दूर रहती हैं. जिन लोगों को मसालेदार और तीखा खाने की आदत है, उन्हें पाइल्स होने का खतरा रहता है. ऐसे लोगों को शलजम का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. फाइबर से भरपूर शलजम खाने से कब्ज की समस्या को दूर होती है. शलजम के पत्तों का साग बनाकर भी खा सकते हैं. सर्दियों में ज्यादातर लोग खांसी से परेशान रहते हैं. ऐसे लोग शलजम को डाइट में जरूर शामिल करें. ठंड में खांसी होने पर शलजम को काटकर, भूनकर, नमक डालकर खाएं. इससे खांसी में राहत मिलती है.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :November 15, 2025, 22:46 ISThomelifestyleपाइल्स हो या पेट दर्द…अचूक इलाज ये जड़ वाली सब्जी, कच्चा खाओ या पक्का

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 16, 2025

Pilibhit News : बाघों के गढ़ में कैसे बढ़ रहा इस शिकारी बिल्ली का कुनबा? मछलियां इसकी फेवरेट, तैरने में पानी से भी तेज

Last Updated:November 15, 2025, 22:20 ISTPilibhit Tiger Reserve : 73,000 हेक्टेयर में फैला पीलीभीत टाइगर रिजर्व का विशाल…

Scroll to Top