Uttar Pradesh

Sonbhadra News: सोनभद्र में बड़ा खनन हादसा, हेवी ब्लास्टिंग से दरका पहाड़, 2 की मौत, कई मजदूर दबे, रेस्क्यू जारी

Last Updated:November 15, 2025, 18:53 ISTSonbhadra Latest News: सोनभद्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में खदान के दौरान बड़ा हादसा हो गया. मलबे में कई मजदूर दब गए. पुलिस और प्रशासन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. जहां राहत और बचाव कार्य जारी है.सोनभद्र में खनन हादसा सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक बड़ा हादसा हो गया. हादसा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सभा स्थल से केवल पांच किलोमीटर की दूरी पर बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में हुआ. जहां कृष्णा माइनिंग वर्क्स के बिल्ली मारकुंडी खदान में अचानक पहाड़ दरक गया और मलबे में कई मजदूर दब गए. अब तक 2 मजदूर की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई मजदूर मलबे में दबे हैं.

खनन क्षेत्र में हेवी ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर दरकने की घटना हुई, जिससे आसपास काम कर रहे मजदूरों के दबने की संभावना जताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस और प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.

लापरवाही भी आई सामने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर खनन कार्य बंद करने का आदेश था. लेकिन बावजूद इसके आदेश का उल्लंघन कर खनन का काम जारी रहा.

राहत और बचाव कार्य जारी मौके पर डीएम बी.एन. सिंह, एसपी अभिषेक वर्मा, ASM, SDM ओबरा और सीओ ओबरा के साथ भारी फोर्स मौजूद है. डीएम ने बताया कि राहत और बचाव कार्य तेज़ी से चलाया जा रहा है और NDRF तथा SDRF टीमों को घटना स्थल पर रवाना किया गया है.

Seema Nathसीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही लोकल 18 ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं…और पढ़ेंसीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही लोकल 18 ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं… और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Sonbhadra,Uttar PradeshFirst Published :November 15, 2025, 16:38 ISThomeuttar-pradeshसोनभद्र में बड़ा खनन हादसा, हेवी ब्लास्टिंग से दरका पहाड़, 2 की मौत, कई घायल

Source link

You Missed

Scroll to Top