Last Updated:November 15, 2025, 14:02 ISTSuccess Story: गोंडा के किसान सूर्य प्रसाद शुक्ला पिछले 25 वर्षों से वर्मी कम्पोस्ट और लाल केंचुआ उत्पादन कर सालाना 6–7 लाख रुपये की आय कर रहे हैं. उन्होंने 2000 में छोटे स्तर पर शुरुआत की थी. आज उनकी खाद और वर्म कई गांवों में सप्लाई हो रहे हैं और किसान उनके काम से प्रेरणा ले रहे हैं.खेती में रासायनिक उर्वरकों की बढ़ती कीमतों और मिट्टी की गिरती गुणवत्ता के बीच गोंडा जिले के एक प्रगतिशील किसान ने वर्म कम्पोस्ट के सहारे बड़ी सफलता हासिल की है. किसान सूर्य प्रसाद शुक्ला पिछले 25 सालों से लाल केंचुआ (वर्म) और वर्म कम्पोस्ट का उत्पादन कर सालाना लाखों की आय कर रहे हैं. लोकल 18 से बातचीत में सूर्य प्रसाद शुक्ला बताते हैं कि उन्होंने वर्ष 2000 में बहुत कम लागत से इस काम की शुरुआत की थी. खेत के एक कोने में छोटी यूनिट लगाई और बढ़ती मांग के साथ उत्पादन भी बढ़ाते चले गए. आज उनकी खाद और लाल केंचुआ की सप्लाई कई गांवों में होती है.
टेंपरेचर का खास ध्यान जरूरीशुक्ला बताते हैं कि लाल केंचुए को सही तापमान में रखना बेहद ज़रूरी है. इनके अनुसार, केंचुए के लिए अधिकतम 40-45°C और न्यूनतम 5°C तापमान होना चाहिए. तापमान अधिक होने पर ग्रीन नेट, जूट की बोरियों से ढकना और सुबह-शाम हल्का पानी छिड़काव करना चाहिए, जिससे टेंपरेचर नियंत्रित रहता है.
कैसे हुई शुरुआतइंटरमीडिएट के बाद पढ़ाई छोड़कर शुक्ला ने वर्मी कम्पोस्ट का काम शुरू किया. शुरुआत मात्र 2 किलो वर्म से की थी. आज उनके पास 5-6 क्विंटल तक का उत्पादन है.
सालाना लाखों की कमाईसूर्य प्रसाद शुक्ला बताते हैं कि वर्म बेचकर ही सालाना 6-7 लाख रुपये का टर्नओवर हो जाता है. उनका कहना है कि अगर किसान वर्मी कम्पोस्ट बनाकर बेचें तो लागत आसानी से निकल आती है और लाल केंचुआ बेचकर अच्छा मुनाफा भी मिलता है.Lalit Bhattपिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. 2010 से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की, जिसके बाद यह सफर निरंतर आगे बढ़ता गया. प्रिंट, टीवी और डिजिटल-तीनों ही माध्यमों में रिपोर्टिंग से ल…और पढ़ेंपिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. 2010 से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की, जिसके बाद यह सफर निरंतर आगे बढ़ता गया. प्रिंट, टीवी और डिजिटल-तीनों ही माध्यमों में रिपोर्टिंग से ल… और पढ़ेंLocation :Gonda,Uttar PradeshFirst Published :November 15, 2025, 14:02 ISThomeagricultureयूपी का यह किसान खेती से नहीं, इस काम से हो गया है मालामाल! कमा रहा लाखों

