Uttar Pradesh

Mirzapur Ground Report : अलर्ट के बाद भी मां विंध्यवासिनी धाम में नहीं हैं सुरक्षा के इंतजाम, जानिए हकीकत

Last Updated:November 15, 2025, 07:53 ISTGround Report : दिल्ली ब्लास्ट के बाद निर्देशों के बावजूद मां विंध्यवासिनी धाम में सुरक्षा बेहद ढीली मिली. लोकल 18 की पड़ताल में न मेटल डिटेक्टर दिखे, न चेकिंग. गेट तक वाहन पहुंच रहे हैं और वीआईपी मार्ग से भी बिना जांच प्रवेश हो रहा है. दो दिनों की सख्ती के बाद व्यवस्था फिर ढीली पड़ गई.मुकेश पांडेय/मिर्जापुर : दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के बाद से यूपी में बड़े धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. शुरुआती जांच में सामने आया था कि आतंकवादियों के निशाने पर उत्तर प्रदेश के बड़े धार्मिक स्थल अयोध्या व काशी थे. ऐसे में मां विंध्यवासिनी धाम में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने को लेकर निर्देश दिए गए थे. हालांकि, जब सुरक्षा व्यवस्था की जमीनी हकीकत जानने के लिए लोकल 18 के रिपोर्टर धाम में पहुंचे, तो कोई ठोस व्यवस्था नहीं दिखाई दी. सुरक्षाकर्मियों की संख्या पहले से बढ़ी हुई नजर आई, लेकिन जांच को लेकर भी न तो कोई मेटल डिटेक्टर दिखाई दिया और न ही कोई ठोस इंतजाम किए गए थे.

मां विंध्यवासिनी धाम में कोतवाली वाली गली में मंदिर के गेट संख्या 3 के पास  करीब 50 मीटर पहले तक बाइक खड़ी दिखाई दी. वहीं, धाम में घुसते वक्त न ही किसी व्यक्ति की मेटल डिटेक्टर से चेकिंग होती हुई दिखाई दी और न ही कोई सुरक्षा कर्मी मौजूद नजर आए. झांकी तक पहुंच जाने के बावजूद भी कहीं पर भी कोई चेकिंग की व्यवस्था नहीं थी और न ही कोई भक्तों की जांच करने वाला व्यक्ति मौजूद दिखा. वहीं, नई वीआईपी की तरफ से आने वाले भक्तों की भी धाम में पहुंचने तक किसी भी प्रकार की कोई जांच नहीं की जा रही थी.

दो दिनों तक टाइट थी व्यवस्था

मां विंध्यवासिनी धाम में अभीतक यूपी पुलिस, पीएसी व होमगार्ड की जवान मौजूद रहते हैं, जो कि भक्तों के सुगम दर्शन में मदद करते हैं. मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी पुलिस की है. हालांकि, बड़ी घटना होने के बावजूद भी जिस तरीके से धार्मिक स्थलों पर निगरानी को लेकर दो दिनों तक तेजी दिखाई दी थी. वह तेजी से बेरिकेड्स लगाकर वाहनों को रोकने तक ही सीमित रहा. इंतजाम के बावजूद भी वाहन मंदिर तक आ जा रहे हैं, इसके साथ ही अन्य कोई विशेष जांच को लेकर धाम में व्यवस्था नहीं है. सवाल यह उठता है कि बड़ी घटना होने पर इसे कैसे रोका जा सकेगा.Lalit Bhattपिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. 2010 से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की, जिसके बाद यह सफर निरंतर आगे बढ़ता गया. प्रिंट, टीवी और डिजिटल-तीनों ही माध्यमों में रिपोर्टिंग से ल…और पढ़ेंपिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. 2010 से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की, जिसके बाद यह सफर निरंतर आगे बढ़ता गया. प्रिंट, टीवी और डिजिटल-तीनों ही माध्यमों में रिपोर्टिंग से ल… और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Mirzapur,Uttar PradeshFirst Published :November 15, 2025, 07:13 ISThomeuttar-pradeshअलर्ट के बाद भी मां विंध्यवासिनी में नहीं हैं सुरक्षा के इंतजाम, जानिए हकीकत

Source link

You Missed

Scroll to Top