Uttar Pradesh

Meerut News: मेरठ की छात्रा तपस्या ने बनाया अनोखा मॉडल, अंडरपास हादसों से मिलेगी सुरक्षा; जानें कैसे करेगा काम

Last Updated:November 14, 2025, 19:31 ISTMeerut Hindi News: मेरठ की रहने वाली तपस्या ने बताया कि वर्ष 2024 में फरीदाबाद अंडरपास की घटना ने उन्हें इस मॉडल को बनाने के लिए प्रेरित किया. उनकी गाइड टीचर शिल्पा शर्मा के सहयोग से उन्होंने दो दिन में मॉडल तैयार कर लिया. राज्य स्तर की प्रतियोगिता में उन्होंने प्रथम स्थान हासिल किया और अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए उनका चयन हुआ है.Meerut Hindi News: बदलते समय में लोगों की सुविधा के लिए नए प्रयास किए जा रहे है. शासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में रेलवे क्रॉसिंग के पास अंडरपास बनाए गए है, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे. लेकिन कई बार बरसात के मौसम में पानी भर जाने से दुर्घटनाएं हो जाती है. इसी को ध्यान में रखते हुए मेरठ के बुढ़ाना गेट स्थित सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज की 11वीं कक्षा की छात्रा तपस्या ने एक अनोखा मॉडल तैयार किया है, जो अंडरपास के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने में सहायक होगा. लोकल-18 की टीम ने तपस्या से इस बारे में खास बातचीत की.

लोकल-18 की टीम से बातचीत करते हुए तपस्या ने बताया कि लगातार बारिश होने पर अंडरपास में पानी भर जाता है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी होती है और दुर्घटनाएं भी होती है. इसी समस्या को हल करने के लिए उन्होंने अंडरपास वाटर लेवल इंटीग्रेटेड सिस्टम मॉडल तैयार किया है, जो सिग्नल्स के माध्यम से पानी के स्तर की जानकारी देगा.

उन्होंने बताया कि मॉडल में तीन प्रकार के सेंसर लगाए गए है, जो पानी का स्तर मापकर सिग्नल देंगे. 2 फीट पर ग्रीन, 3 फीट पर ऑरेंज और 4 फीट से अधिक पानी होने पर रेड सिग्नल दिखेगा, जिससे वाहन चालक सावधान हो जाएंगे. रेड सिग्नल का मतलब होगा कि आगे बढ़ना खतरनाक है. इससे वहां पर मौजूद लोग भी अन्य वाहन चालकों को रोक सकेंगे.

2 दिन में तैयार किया मॉडलतपस्या ने बताया कि वर्ष 2024 में फरीदाबाद अंडरपास की घटना ने उन्हें इस मॉडल को बनाने के लिए प्रेरित किया. उनकी गाइड टीचर शिल्पा शर्मा के सहयोग से उन्होंने दो दिन में मॉडल तैयार कर लिया. राज्य स्तर की प्रतियोगिता में उन्होंने प्रथम स्थान हासिल किया और अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए उनका चयन हुआ है.

प्रदेश से 12 मॉडल में तपस्या का चयनसनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. मनमोहिनी ने बताया कि राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रतियोगिता में तपस्या ने उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. अब राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली द्वारा आयोजित 52वीं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2025 में उन्हें भोपाल में प्रतिभाग करने का निमंत्रण मिला है. देश भर से 240 और उत्तर प्रदेश से 12 प्रतिभागियों को बुलाया गया है. अगर इस मॉडल को लागू किया जाए तो यह दुर्घटनाएं रोकने में सक्षम साबित होगा. तपस्या के अनुसार, इस मॉडल को तैयार करने में ज्यादा खर्चा नहीं आया क्योंकि इसमें LED बल्ब और सेंसर डिवाइस का उपयोग किया गया है.Manish Raiकाशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. अभी लोकल18 यूपी के कॉर्डिनेटर की…और पढ़ेंकाशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. अभी लोकल18 यूपी के कॉर्डिनेटर की… और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :November 14, 2025, 19:31 ISThomeuttar-pradeshमेरठ की छात्रा तपस्या ने बनाया अनोखा मॉडल, अंडरपास हादसों से मिलेगी सुरक्षा

Source link

You Missed

Scroll to Top