Uttar Pradesh

Shravasti News: Shravasti News: श्रावस्ती में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के पांच शव मिलने से सनसनी, गांव में दहशत

Last Updated:November 14, 2025, 12:36 ISTFive members die in Shravasti: श्रावस्ती में एक ही घर से दंपती और उनके तीन मासूम बच्चों के शव मिलने के बाद गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार परिवार रात में बिल्कुल सामान्य था, लेकिन सुबह दरवाजा न खुलने पर पड़ोसियों ने शक जताया और अंदर जाकर देखा तो सभी मृत पड़े मिले.श्रावस्ती में पांच मौतFive members die in Shravasti: श्रावस्ती के इकौना क्षेत्र स्थित कैलाशपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिसने पूरे गांव के लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया. यहां एक ही घर से दंपती और उनके तीन मासूम बच्चों के शव मिला है. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार परिवार रात में बिल्कुल सामान्य था, लेकिन सुबह दरवाजा न खुलने पर पड़ोसियों ने शक जताया और अंदर जाकर देखा तो सभी मृत पड़े मिले.

फिलहाल पुलिस टीम ने घर को सील कर दिया है और प्रारंभिक साक्ष्य जुटाने में लगी है. मौत के कारणों को लेकर कई आशंकाएं जताई जा रही हैं, जिन्हें स्पष्ट करने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. अभी मामले की जांच चल रही है.

इकौना थाना क्षेत्र के कैलाशपुर स्थित मनिहारपुरवा गांव की रोज अली की बहन रुबीना ने घटना की पूरी बात बताई. रोज अली, अपनी पत्नी शहनाज के साथ मुंबई रहते थे. उनकी दो बेटियों गुलनाज (11), तबस्सुम (10) और बेटा मोइन (डेढ़ साल) भी साथ ही रहते थे. परिजन ने बताया कि गांव में वह पांच दिन पहले ही परिवार के साथ लौटा था. रुबीना ने बताया कि दरवाजा अंदर से बंद था. कई बार खटखटाया लेकिन नहीं खुला. खिड़की से झांककर देखा तो सभी पांचों लोग कमरे पड़े थे. जिसके बाद लोगों को बुलाया गया और फिर दरवाजा तोड़ा गया.

परिवार के पांच मौतों से घर में कोहराम मच गया. सूचना पर इकौना पुलिस मौके पर पहुंची. डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीमें बुलाई गई. पुलिस की पूछताछ में मौतों की वजह का पता नहीं चल सका. रोज अली के चाचा ने बताया- सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद हम पहुंचे. सबकुछ ठीक ठाक था. सभी अलग- अलग रहते थे. वह पांच दिन पहले ही परिवार के साथ मुंबई से लौटा था.

वहीं, फॉरेंसिक टीम नेघटनास्थल सेसाक्ष्य एकत्र किए. एसपी राहुल भाटी, एएसपी मुकेश चंद्र उत्तम भी घटना की सूचना पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लियाा. पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनेके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.Manish Raiकाशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. अभी लोकल18 यूपी के कॉर्डिनेटर की…और पढ़ेंकाशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. अभी लोकल18 यूपी के कॉर्डिनेटर की… और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Shrawasti,Uttar PradeshFirst Published :November 14, 2025, 11:52 ISThomeuttar-pradeshश्रावस्ती में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के पांच शव मिलने से सनसनी

Source link

You Missed

Scroll to Top