Last Updated:November 14, 2025, 08:33 ISTLucknow News: लखनऊ में ओवरलोड ट्रक पास कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ. STF ने परिवहन विभाग के अफसरों और दलालों की मिलीभगत से चल रहे रैकेट का खुलासा किया. हर ट्रक से 7000 रुपये वसूले जाते थे, जिसमें से 6000 रुपये अफसरों को मिलते थे. 9 लोगों पर FIR दर्ज हुई.Lucknow News: यूपी STF का बड़ा खुलासा लखनऊ. लखनऊ में ओवरलोड ट्रक और डंपरों को बेरोकटोक पास कराने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने परिवहन विभाग के अफसरों और कर्मचारियों की मिलीभगत से चल रहे इस रैकेट का खुलासा किया. हर महीने एक ओवरलोड वाहन को पास कराने के बदले 7 हजार रुपये लिए जाते थे, जिसमें से 6 हजार रुपये सीधे परिवहन विभाग के अफसरों की जेब में जाते थे.
STF ने मंगलवार देर रात मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मड़ियांव क्षेत्र से दो लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में सीतापुर निवासी दलाल अभिनव पांडे और कानपुर निवासी डंपर चालक कपिल शामिल हैं. अभिनव की निशानदेही पर कपिल को पकड़ा गया. दोनों से पूछताछ में परिवहन विभाग के अंदर चल रहे गोरखधंधे का खुलासा हुआ.
दलाल अभिनव ने खुलासा किया कि वह ट्रक और डंपर मालिकों से पैसे लेकर वाहनों का नंबर परिवहन विभाग के अफसरों को भेज देता था. इसके बाद उन वाहनों को चेकिंग के दौरान नहीं रोका जाता था. ओवरलोड वाहन शहर की सीमा आसानी से पार कर लेते थे. इस प्रक्रिया में एआरटीओ राजू बंसल, दीवान अनुज और बृजेश, पीटीओ मनोज भारद्वाज, पूर्व आरटीओ के ड्राइवर विनोद यादव, दलाल का भाई रितेश कुमार और उसका साथी सुनील सचान का नाम सामने आया.
ARTO समेत 9 पर FIR
STF ने मंडियाव थाने में एआरटीओ राजू बंसल समेत कुल 9 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Anti-Corruption Act) और अन्य धाराओं में FIR दर्ज की है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 5 मोबाइल फोन, एक डायरी, दो रजिस्टर, एक कार, एक डंपर और खनन से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए हैं.
सरकार को राजस्व का भारी नुकसान
ओवरलोड वाहनों के निर्बाध आवागमन से न केवल सड़कों को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि सरकार को जुर्माने और टैक्स के रूप में भारी राजस्व हानि हो रही है. STF के एक अधिकारी ने बताया, “यह सिंडिकेट लंबे समय से चल रहा था. परिवहन विभाग के भीतर ही एक समानांतर सिस्टम बना हुआ था, जिसमें पैसे के बदले कानून को ताक पर रख दिया जाता था.”Amit Tiwariवरिष्ठ संवाददाताअमित तिवारी, News18 Hindi के डिजिटल विंग में प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट हैं. वर्तमान में अमित उत्तर प्रदेश की राजनीति, सामाजिक मुद्दों, ब्यूरोक्रेसी, क्राइम, ब्रेकिंग न्यूज और रिसर्च बेस्ड कवरेज कर रहे हैं. अख़बार…और पढ़ेंअमित तिवारी, News18 Hindi के डिजिटल विंग में प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट हैं. वर्तमान में अमित उत्तर प्रदेश की राजनीति, सामाजिक मुद्दों, ब्यूरोक्रेसी, क्राइम, ब्रेकिंग न्यूज और रिसर्च बेस्ड कवरेज कर रहे हैं. अख़बार… और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :November 14, 2025, 08:33 ISThomeuttar-pradeshएक ट्रक से हो रही थी 7000 रुपए की वसूली, RTO अफसरों के खेल का खुलासा

