Uttar Pradesh

लखनऊ से यूएई के लिए सीधी उड़ान फिर से शुरू होगी, कानपुर से जुड़ता जा रहा डॉक्टर शाहीन का मामला

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण अलर्ट, कक्षा 5 तक हाइब्रिड मोड में चलेंगी क्लासें

दिल्ली-एनसीआर में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए राज्य सरकारों ने बड़ा कदम उठाया है. कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए स्कूलों में ‘हाइब्रिड मोड’ में कक्षाएं आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं. यह निर्णय ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज-3 के तहत लिया गया है, क्योंकि क्षेत्र में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच चुकी है. हाइब्रिड मोड के तहत छात्र अब ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से पढ़ाई कर सकेंगे. जिन स्कूलों में ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध हैं, वहां छात्र और उनके अभिभावक अपनी सुविधा के अनुसार मोड चुन सकेंगे. यह आदेश दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर सहित समूचे एनसीआर के स्कूलों पर लागू होगा. अधिकारियों का कहना है कि यह कदम बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है और यह व्यवस्था तब तक जारी रहेगी जब तक वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं आता.

सीतापुर में पटाखों पर पुलिस की कड़ी नजर

सीतापुर में दिल्ली धमाके के बाद पुलिस ने जिले में अलर्ट जारी किया और सुरक्षा बढ़ा दी. एएसपी आलोक सिंह ने राजस्व टीम के साथ मिलकर शहर और ग्रामीण इलाकों में पटाखा दुकानों और गोदामों की सघन जांच की. पुलिस ने आज शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक 50 से अधिक गोदामों में छापेमारी की. अभियान के दौरान अवैध और सुरक्षा मानकों के विपरीत पटाखों की पहचान की गई. पुलिस प्रशासन ने कहा कि यह अभियान आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चलाया गया है. भविष्य में भी ऐसी छापेमारी जारी रहेगी ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना या आतंकी घटनाओं से बचाव किया जा सके.

मथुरा में बाबा बागेश्वर की यात्रा में युवक हिरासत में

मथुरा में बाबा बागेश्वर की यात्रा के दौरान पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया. बताया जा रहा है कि युवक की हरकतों पर पुलिस की नजर थी और वह कोसी के चेयरमैन नीरज कुमार के साथ रहता है. उसके पास से गले में डाला गया एक कार्ड भी बरामद हुआ. मामले पर SSP श्लोक कुमार ने कहा कि युवक को संदिग्ध नहीं माना गया है. पुलिस ने सफाई देते हुए कहा कि सुरक्षा घेरे में हर व्यक्ति को घुसने की अनुमति नहीं होती और VIP सुरक्षा में शामिल लोगों की एंट्री सख्ती से नियंत्रित की जाती है.

दिल्ली ब्लास्ट के बाद प्रयागराज में हाई अलर्ट

दिल्ली विस्फोट के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. प्रयागराज में पुलिस कमिश्नरेट और जीआरपी की टीमें लगातार चेकिंग अभियान चला रही हैं. एसपी जीआरपी प्रशांत वर्मा के निर्देश पर सिविल पुलिस के साथ संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया गया. मलाक राज इलाके में रेलवे लाइन किनारे बनी अवैध झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के आधार कार्ड और दस्तावेजों की जांच की जा रही है. कई परिवार वर्षों से रेलवे भूमि पर रह रहे हैं. इन बस्तियों में रहने वाले कुछ लोग ट्रेनों में झपट्टा मार चोरी और लूट की घटनाओं में शामिल पाए गए हैं. पुलिस ने ऐसे लोगों को जमीन खाली करने के निर्देश दिए हैं और वेरिफिकेशन अभियान जारी है.

लखनऊ के जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर बबलू कुमार का बयान

लखनऊ के जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर बबलू कुमार ने कहा कि बीते दिनों हुई घटनाओं को लेकर पुलिस लगातार सूचनाएं जुटा रही है. जो लोग ऐसी गतिविधियों में शामिल रहे हैं या जमानत पर हैं, उन सबकी जानकारी इकट्ठी की जा रही है. उन्होंने बताया कि संभावित षड्यंत्र या प्लानिंग करने वालों पर नजर रखी जा रही है. संबंधित अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. बबलू कुमार ने कहा कि जो भी इंटेलिजेंस पुख्ता होगी, उस पर कड़ी और त्वरित कार्रवाई की जाएगी.

हापुड़ से डॉक्टर फारूक को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

हापुड़ में जीएस मेडिकल कॉलेज से दिल्ली पुलिस ने डॉक्टर फारूक को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर फारूक पहले अलफलाह यूनिवर्सिटी में भी नौकरी कर चुका है. पुलिस ने कॉलेज परिसर से उसे पूछताछ के लिए उठाया है. फिलहाल गिरफ्तारी के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन खुफिया एजेंसियां उससे पूछताछ में जुटी हैं. कॉलेज प्रशासन को भी पुलिस ने जांच में सहयोग करने के निर्देश दिए हैं. मामले में दिल्ली पुलिस और स्थानीय प्रशासन सतर्क है.

खेसारी लाल यादव ने विंध्याचल में किया दर्शन

भोजपुरी सुपरस्टार और छपरा विधानसभा से RJD प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने बिहार नतीजों से पहले मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन किया. उन्होंने कहा, मैं चुनाव के लिए नहीं, श्रद्धा से मां के दर्शन करने आया हूं. अगर भगवान की पूजा फायदे के लिए की जाए तो उसका कोई अर्थ नहीं. इस बार जनता ने पलायन, बेरोजगारी और शिक्षा के मुद्दों पर वोट किया है. 70 प्रतिशत मतदान सरकार बदलने का संकेत है. उन्होंने कहा, मेरे लिए विधायक पद नहीं, व्यवस्था सुधारना असली जीत है.

प्रयागराज में यूपी बोर्ड में जल्द होगी कनिष्ठ सहायकों की भर्ती

प्रयागराज स्थित माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) मुख्यालय और उसके पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों में 282 कनिष्ठ सहायकों की सीधी भर्ती होने जा रही है. यूपी बोर्ड में कुल 415 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 105 पदों का विज्ञापन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पहले ही जारी कर चुका है. वहीं, 177 और रिक्त पदों की सूचना बोर्ड की ओर से आयोग को भेजी गई है. 2019 में 222 कनिष्ठ सहायकों की भर्ती हुई थी, जबकि 2007-08 में एससी, एसटी और विमुक्त जनजातियों के लिए विशेष चयन हुआ था. अब चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति आउटसोर्स होने से पदोन्नति की संभावना खत्म हो गई है, इसलिए सभी पदों को सीधी भर्ती से भरने की तैयारी है.

प्रयागराज में दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग केस में रिश्तेदार दोषी को 10 साल की कैद

प्रयागराज की एडीजे फास्ट ट्रैक कोर्ट सीमा सिंह प्रथम ने दुष्कर्म के एक मामले में आरोपी अर्जुन भारतीया को 10 वर्ष की सजा और 67 हजार रुपये जुर्माना अदा करने का आदेश दिया है. आरोपी पीड़िता का रिश्तेदार था. मुकदमे में आरोप था कि 15 मई 2018 को उसने पीड़िता को घर में अकेला पाकर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह पीड़िता को प्रताड़ित करता रहा. मामला फूलपुर थाने में दर्ज हुआ था. कोर्ट ने अभियोजन और बचाव पक्ष के तर्कों व सबूतों के आधार पर यह फैसला सुनाया.

कानपुर से जुड़ता जा रहा डॉक्टर शाहीन केस का तार

डॉक्टर शाहीन की गिरफ्तारी के बाद कानपुर से लगातार नए कनेक्शन सामने आ रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, एटीएस ने कानपुर के कार्डियोलॉजी संस्थान से डीएम फर्स्ट ईयर के डॉक्टर मोहम्मद आरिफ को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि देर रात एटीएस की पांच सदस्यीय टीम डॉक्टर आरिफ को अस्पताल से अपने साथ ले गई. माना जा रहा है कि यह कार्रवाई शाहीन से जुड़े नेटवर्क की जांच के सिलसिले में की गई है. एटीएस फिलहाल डॉक्टर आरिफ से गहन पूछताछ कर रही है.

बरेली में आज तीन वीवीआईपी, रूट डायवर्जन लागू

बरेली आज तीन वीवीआईपी की मौजूदगी से सुर्खियों में है. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज बरेली में रहेंगे. तीनों के शाम तक शहर में ठहरने के कारण ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है. दिल्ली, लखनऊ, नैनीताल और बदायूं की ओर से आने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से गुजारा जाएगा. एसपी ट्रैफिक ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए पूरे शहर में विशेष इंतजाम किए हैं.

सोनभद्र में आदिवासी युवती से छेड़खानी और धर्म परिवर्तन के दबाव का मामला, पांच पर मुकदमा दर्ज

सोनभद्र के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में आदिवासी युवती ने समुदाय विशेष के लोगों पर छेड़खानी और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि कॉलेज आते-जाते समय आरोपी उसके साथ छेड़खानी करते हैं और जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश करते हैं. तहरीर के आधार पर पुलिस ने बहादुर अली, नसीमुद्दीन, अजमत अली, रजिया पनिका और अली सुभान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार राय के निर्देश पर कार्रवाई की गई है. मामला गंभीर होने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

लखनऊ से यूएई के लिए सीधी उड़ान फिर से होगी शुरू

लखनऊ से यूएई के रस अल खैमाह के लिए सीधी उड़ान एक बार फिर शुरू होने जा रही है. एयर इंडिया 8 दिसंबर से इस सेवा की शुरुआत करेगी. फ्लाइट IX 124 रात 9:10 बजे लखनऊ से उड़ान भरेगी और रात 12:30 बजे रस अल खैमाह पहुंचेगी. वापसी की फ्लाइट IX 125 रात 1:30 बजे रवाना होकर सुबह 6:45 बजे लखनऊ पहुंचेगी. यह सेवा सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित होगी. नई उड़ान से खाड़ी देशों में काम या पढ़ाई करने वालों को राहत मिलेगी, साथ ही कनेक्टिविटी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

You Missed

Scroll to Top