दिसंबर से किसान शुरू करें लता वर्गीय फल और सब्जियों की खेती
किसानों के लिए एक अच्छी खबर है! दिसंबर माह से किसानों को लता वर्गीय पौधों की नर्सरी उपलब्ध कराई जाएगी. इससे किसान तरबूज, खरबूज, खीरा, ककड़ी, करेला, लौकी, तरोई सहित अन्य लता वर्गीय सब्जियों की खेती सीजन से पहले कर पाएंगे. यह पहल कृषि विभाग की ओर से किसानों को सीजन से पहले फसल तैयार करने और अधिक मुनाफा कमाने के लिए शुरू की गई है।
कृषि विभाग की इस पहल के तहत जिले के उमर्दा क्षेत्र में स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल्स में इस समय लता वर्गीय फलों और सब्जियों का पौधा तैयार किया जा रहा है. यह पौधा तैयार करने का कार्य पूरी तरह नियंत्रित तापमान और आधुनिक तकनीक से किया जा रहा है, ताकि पौधे मजबूत और रोगमुक्त रहें.
किसान अपनी जरूरत और पसंद के अनुसार इन पौधों को ऑर्डर देकर प्राप्त कर सकते हैं. जिला उद्यान अधिकारी सीपी अवस्थी ने बताया कि अगर किसान समय से पहले लता वर्गीय सब्जियों और फलों की खेती शुरू कर दें तो उन्हें सीजन के आरंभिक समय में ही बाजार में ऊंचे दाम मिल सकते हैं. वहीं स्थानीय स्तर पर इन सब्जियों की उपलब्धता बढ़ने से उपभोक्ताओं को भी ताजी और सस्ती सब्जियां मिल सकेंगी.
कृषि विशेषज्ञों ने किसानों से अपील की है कि वे इस पहल का लाभ उठाएं और सेंटर से प्रमाणित पौध लेकर खेती शुरू करें. यह पहल न सिर्फ किसानों की आमदनी बढ़ाने में मदद करेगी, बल्कि कन्नौज जिले को आधुनिक और प्रगतिशील खेती के क्षेत्र में एक नई पहचान भी दिलाएगी.

