मेरठ की हवा में घुला जहर, AQI 536 तक पहुंचा, हेल्थ एक्सपर्ट ने दी चेतावनी
मेरठ में मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है, जिसका सीधा असर आम लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. वायु प्रदूषण का स्तर लगातार खराब स्थिति में बना हुआ है, जिससे लोगों को सांस लेने में और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार सुबह 8:30 बजे तक मेरठ का एक्यूआई 536 दर्ज हुआ है, जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है.
मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. अरुण कुमार के अनुसार, वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार खराब बनी हुई है. सुबह और शाम के तापमान में गिरावट दर्ज हो रही है, जिससे आने वाले समय में प्रदूषण और बढ़ सकता है. बुधवार को मेरठ का अधिकतम तापमान 27.3 और न्यूनतम 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 0.2 और 0.4 डिग्री कम है. मंगलवार की तुलना में दिन के तापमान में 0.9 डिग्री की गिरावट हुई है. तापमान में गिरावट जारी रहेगी, जिससे ठंड बढ़ेगी और प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो सकती है.
सावधानी ही प्रमुख बचाव है डॉ. अरविंद कुमार का मानना है कि मौजूदा प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए, सुबह के समय मॉर्निंग वॉक पर अस्थमा और टीबी के मरीजों को परहेज करना चाहिए और घर पर ही एक्सरसाइज करनी चाहिए. युवा और खिलाड़ी मास्क पहनकर और गर्म पेय पदार्थ का सेवन कर सकते हैं ताकि फेफड़ों में संक्रमण न हो. किसी भी समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
स्वास्थ्य के लिए खतरनाक बुधवार को सुबह 8:00 बजे तक मेरठ का एक्यूआई 528 दर्ज हुआ था. बीते 24 घंटों में वायु प्रदूषण का एक्यूआई 315 दर्ज हुआ, जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है. गुरुवार को गंगानगर, जयभीम नगर और पल्लवपुरम फेज टू में भी रियल टाइम आंकड़ों में प्रदूषण 400 पर दर्ज हुआ.

