Uttar Pradesh

देसी इत्र ने जीता विदेशी मंच का दिल, कन्नौज की कला अब ग्लोबल, जानें खासियत और कीमत

कन्नौज की खुशबू ने लंदन में बिखेरी महक, जानिए कैसे दुनिया ने पहचाना देसी इत्र

कन्नौज का इत्र अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर महक रहा है. पहली बार इस पारंपरिक देसी खुशबू को लंदन के वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट में प्रदर्शित किया गया, जहां दुनिया भर के लोग कन्नौज के गुलाब, केवड़ा, चंदन और मिट्टी की खुशबू वाले इत्र को करीब से देख और महसूस कर सके. यह कदम न केवल कन्नौज के इत्र उद्योग के लिए ऐतिहासिक है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और पारंपरिक कारीगरी को भी वैश्विक पहचान दिलाने वाला साबित होगा।

कन्नौज के इत्र की सुगंध पहली बार लंदन के विश्व प्रसिद्ध वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट में प्रदर्शित की गई. इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर कन्नौज की पारंपरिक अत्तर कला, देसी गुलाब, केवड़ा, चंदन और मिट्टी की खुशबू से बने इत्र को दुनिया भर के लोगों के सामने पेश किया गया. पर्यटन अधिकारी ने बताया कि यह कन्नौज के इत्र उद्योग के लिए ऐतिहासिक मौका है. वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट दुनिया की सबसे बड़ी विदेशी पर्यटन और व्यापारिक प्रदर्शनी है, जिसमें 180 से अधिक देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेते हैं. कन्नौज के इत्र की मौजूदगी से न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश का गौरव बढ़ेगा और यह इत्र नई ऊंचाई और अंतरराष्ट्रीय पहचान हासिल करेगा।

इत्र उद्योग से जुड़े लोगों में इस खबर ने खुशी की लहर दौड़ा दी है. कन्नौज इत्र उद्योग के अध्यक्ष ने बताया कि लंदन तक कन्नौज के इत्र की पहुंच इस बात का प्रमाण है कि पारंपरिक देसी कारीगरी आज भी वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि यदि विदेशी मंच से अच्छा रिस्पॉन्स मिला, तो कन्नौज इत्र को विदेशी बाजारों में स्थायी स्थान मिल सकता है।

कन्नौज इत्र एसोशिएशन के अध्यक्ष पवन त्रिवेदी ने बताया कि यह पहल न केवल इत्र व्यापार के विस्तार में सहायक होगी, बल्कि स्थानीय कारीगरों के लिए भी नए अवसर खोलेगी. लंदन में बिखरने वाली यह खुशबू कन्नौज के इत्र कारोबार को नई उड़ान देगी और भारत की सांस्कृतिक विरासत को भी वैश्विक पहचान दिलाएगी.

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 29, 2026

UGC Bill Dispute: ‘छात्रों के अधिकारों को लेकर भ्रामक प्रयास’, यूजीसी पर मचे घमसान में कूदे भीम आर्मी के सांसद चंद्रशेखर, केंद्रीय शिक्षा मंत्री को लिखी चिट्टी

लखनऊ. देशभर में यूजीसी बिल पर मचे घमासान में भीम आर्मी के फाउंडर और सांसद चंद्रशेखर भी कूद…

authorimg
Uttar PradeshJan 29, 2026

यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव टलने के संकेत, 2027 के बाद होने की संभावना!.. जानिए क्या हो सकती हैं दो वजहें

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर असमंजस की स्थिति बनती दिख रही है और माना…

Scroll to Top