चित्रकूट में 3D रामायण दर्शन का अद्भुत अनुभव: त्रेतायुग के प्रसंगों को आधुनिक तकनीक और ध्वनि प्रभावों के साथ देखें
चित्रकूट, उत्तर प्रदेश: धर्मनगरी चित्रकूट, जहां प्रभु श्रीराम ने अपने वनवास का अधिकांश समय बिताया, आज भी आस्था और अध्यात्म का प्रमुख केंद्र बनी हुई है. इस पावन नगरी में भक्तों और पर्यटकों के लिए एक विशेष रामायण दर्शन केंद्र तैयार किया गया है, जहां बैठकर श्रीराम के जीवन से जुड़े सभी प्रसंगों और चित्रकूट के प्रमुख तीर्थ स्थलों की झलक देखी जा सकती है.
चित्रकूट के परिक्रमा मार्ग पर स्थित यह 3D रामायण दर्शन पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. आधुनिक तकनीक से तैयार इस शो की अवधि लगभग 30 मिनट है. इसमें दर्शकों को ऐसा अनुभव होता है मानो वे स्वयं त्रेतायुग के किसी प्रसंग का हिस्सा हों. श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान और रावण जैसे पात्रों को 3D विजुअल्स और ध्वनि प्रभावों के साथ बेहद रोचक तरीके से प्रस्तुत किया गया है.
पर्यटन अधिकारी ने दी जानकारी
पर्यटन अधिकारी आर.के रावत ने बताया कि यह योजना पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से संचालित की जा रही है. चित्रकूट आने वाले श्रद्धालु जब परिक्रमा करते हैं, तो उन्हें रामायण के प्रसंगों को गहराई से समझने में यह शो काफी मदद करता है. शो में दो हॉल हैं. पहले हॉल में रामायण की कथा आरंभ से दिखाई जाती है, जबकि दूसरे हॉल में श्रीराम के वनवास, सीता हरण, लंका विजय और राज्याभिषेक तक की पूरी यात्रा प्रस्तुत की जाती है.
इसमें 3D गैलरी, विशेष साउंड सिस्टम और प्रोजेक्शन तकनीक का उपयोग किया गया है. हर दृश्य में ऐसा अनुभव होता है मानो स्वयं चित्रकूट के मठ-मंदिर जीवंत हो उठे हों.
टिकट की जानकारी
रामायण दर्शन शो प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शुरू होता है और दिनभर पर्यटकों के लिए खुला रहता है. इसमें प्रवेश के लिए श्रद्धालुओं को मामूली शुल्क देना होता है:
विद्यार्थी: ₹20
अन्य दर्शक: ₹30
इस शुल्क के साथ श्रद्धालु आसानी से इस अद्भुत 3D शो का आनंद ले सकते हैं.

