मिर्जापुर का मिनी गोवा: यहां पहाड़ों और झरनों के बीच मिलेगा स्वर्ग का नजारा
मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग पर बरकछा कलां के पास गोवा के बीच के जैसा नजारा रहता है, इसे मिनी गोवा कहा जाता है. यहां पर अपने परिवार के साथ समय बिता सकते हैं और एन्जॉय कर सकते हैं. यहां पर पहाड़ों से आया हुआ पानी रहता है. प्रकृति के बीच मौजूद यह जगह बारिश के दिनों में अतिदिव्य नजर आता है. खाने से लेकर नहाने के लिए बेहतरीन जगह है. खास बात यह है कि यहां पर खडंजा फॉल की तरफ जाने वाले रास्ते पर यह जगह पड़ता है. ऐसे में यहां पर घूमने के लिए आ सकते हैं और गोल्डन टाइम स्पेंड कर सकते हैं. वाराणसी से इसकी दूरी महज 65 किलोमीटर है. वहीं, मिर्जापुर शहर से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर यह खास जगह मौजूद है.
मिर्जापुर के दूसरी मिनी गोवा वाली जगह लोअर खजूरी बांध है. बारिश के बाद फॉल भर जाने के बाद ओवरफ्लो करने पर गजब का नजारा रहता है. यहां पर पार्क है. घूमने के लिए जगह है और एन्जॉय करने के लिए बेस्ट प्लेस है. अगर आप दोस्तों के घूमने के लिए आ रहे हैं तो यहां पर आ सकते हैं. जुलाई से दिसंबर तक यहां का नजारा स्वर्ग से कम नहीं होता है. पिकनिक के तौर पर यहां पर बना और खा सकते हैं. मिर्जापुर शहर से यह 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस डैम पर कई भोजपुरी फिल्म और वेबसीरीज की शूटिंग भी हो चुकी है.
मिर्जापुर का यह क्षेत्र पूरा 15 किलोमीटर का है, जो प्रकृति के गोद में बसा हुआ है. यहां घूमने के लिए कई बेस्ट जगह है. यहां पर आप न सिर्फ घूम सकते हैं, बल्कि अपना समय भी बिता सकते हैं. यहां पर परिवार और दोस्तों के साथ भी आ सकते हैं. खाने से लेकर घूमने तक लिए खास है. अगर मिर्जापुर आ रहे हैं तो इन खास जगहों पर घूमना मिस नहीं करें.

