गोरखपुर का ट्रांसपोर्ट नगर अब आधुनिक बिजनेस सेंटर के रूप में विकसित होने जा रहा है. नगर निगम यहां 16 करोड़ रुपये की लागत से डबल स्टोरी “नगर निगम मार्ट” बनाएगा, जो स्थानीय व्यापार को नई पहचान देगा. यह प्रोजेक्ट ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी से मुक्तेश्वर नाथ मंदिर तक फैला होगा.
गोरखपुर का ट्रांसपोर्ट नगर जल्द ही अपने पुराने स्वरूप से बाहर निकलकर एक नए और आधुनिक बिजनेस सेंटर के रूप में विकसित होने जा रहा है. नगर निगम यहां 16 करोड़ रुपये की लागत से एक ‘डबल स्टोरी “नगर निगम मार्ट” बनाने की तैयारी कर रहा है, जो स्थानीय व्यापार को नई पहचान देगा. यह आधुनिक संरचना ‘ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी से मुक्तेश्वर नाथ मंदिर तक फैली होगी. निगम अधिकारियों के मुताबिक प्रोजेक्ट का टेंडर फिलहाल अंतिम चरण में है और इसके पूरा होते ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. गौरतलब है कि कुछ साल पहले निगम ने यहां करीब चार करोड़ रुपये की लागत से वेंडिंग जोन बनाया था, ताकि पटरी व्यापारियों को व्यवस्थित स्थान मिल सके. लेकिन सिक्सलेन सड़क और फ्लाईओवर बनने के बाद वह वेंडिंग जोन अपनी उपयोगिता खो बैठा. अब वही जगह आधुनिक और सुनियोजित व्यापारिक केंद्र में तब्दील होगी.
नए प्रस्तावित ‘नगर निगम मार्ट में भूतल और प्रथम तल पर 50-50 दुकानें बनाई जाएंगी. हर दुकान को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजली, पानी और सुरक्षा की सुविधाओं से लैस किया जाएगा. परिसर में सार्वजनिक शौचालय, पार्किंग और फूड कॉर्नर जैसी सुविधाएं भी होंगी ताकि ग्राहकों और व्यापारियों दोनों को सहज माहौल मिले. नगर निगम का उद्देश्य सिर्फ नई इमारत बनाना नहीं है, बल्कि स्थानीय व्यापारियों को स्थायी और सम्मानजनक जगह देना भी है. निगम के अनुसार, पहले वेंडिंग जोन में जिन पटरी व्यापारियों को स्थान दिया गया था, उन्हें ही नए मार्ट में प्राथमिकता के साथ दुकानें आवंटित की जाएंगी. इससे सड़क किनारे अव्यवस्थित ठेला बाजार खत्म होंगे और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार आएगा.
मुख्य अभियंता अमित कुमार शर्मा ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी से मुक्तेश्वर नाथ मंदिर तक बनने वाला यह डबल स्टोरी मार्ट नगर निगम की स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. इसका निर्माण पूरा होने के बाद यह क्षेत्र व्यापारिक गतिविधियों का नया केंद्र बन जाएगा.

