सर्दियों के साथ ट्रेनों की लेटलतीफी शुरू हो गई है. हालांकि अभी घन कोहरा या ज्यादा धुंध वाली नौबत नहीं आई है, लेकिन ट्रेनों के पहिए मध्यम पड़ गए हैं. इस लेट-लतीफी के कारण स्टेशन पर यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. एक ट्रेन तो नौ घंटे लेट पहुंची. इस लेट-लतीफी के कारण डीडीयू जंक्शन पर यात्रियों को भारी मुसीबत झेलनी पड़ी.
चंदौली जिले के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर भी यही हाल है. यहां अभी कोहरे का प्रकोप शुरू भी नहीं हुआ है, लेकिन ट्रेनों की लेट-लतीफी ने यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है. सोमवार को अप हावड़ा प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग साढ़े 9 घंटे की भारी देरी से पहुंची. इस लेट-लतीफी के कारण स्टेशन पर यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा. सभी परेशान हो उठे.
सुपरफास्ट भी स्लो
विभूति एक्सप्रेस के अलावा, अप और डाउन दोनों मार्गों पर चलने वाली कई अन्य महत्त्वपूर्ण ट्रेनें भी देरी से डीडीयू जंक्शन पहुंचीं. अप की ओर जाने वाली मुजफ्फरपुर-आनंद विहार पूजा स्पेशल 5 घंटे और उधना बरौनी एसी स्पेशल सवा 4 घंटे लेट रही. डाउन की ओर जाने वाली ट्रेनों में दानापुर-पुणे स्पेशल फेयर पूजा स्पेशल सवा 6 घंटे और दानापुर रानी कमलापति पूजा स्पेशल 6 घंटे की देरी से चल रही थी. एसएमबीटी बेंगलुरु दानापुर स्पेशल फेयर पूजा स्पेशल तो लगभग 8 घंटे लेट रही, जिससे यात्री बेहाल हो गए.
क्या बोला रेलवे
ब्रह्मपुत्र मेल 3 घंटे और आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एसी स्पेशल साढ़े 8 घंटे तक देरी से चली. ट्रेनों की इस लेट-लतीफी के कारण डीडीयू जंक्शन पर यात्रियों को ठहरने और आगे की यात्रा की योजना बनाने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ा. रेल अधिकारियों का कहना है कि वे ट्रेनों के परिचालन को समय पर लाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.
सर्दियों के मौसम में ट्रेनों की लेटलतीफी एक आम बात है, लेकिन इस बार यह लेटलतीफी कुछ अधिक ही ज्यादा है. रेलवे अधिकारियों को ट्रेनों के परिचालन को समय पर लाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है. यही नहीं, यात्रियों को भी अपनी यात्रा की योजना में बदलाव करना पड़ रहा है. इस लेट-लतीफी के कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.

