उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर दिखने वाला है, जिसके लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. प्रदेश के दोनों ही संभाग के कई जिलों में मंगलवार को कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में लोगों को अब स्वेटर और शॉल की जरूरत पड़ने वाली है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच चुका है.
लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, 11 नवंबर को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीतलहर का कहर दिखेगा. प्रदेश के 30 जिलों में इसको लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है. पूर्वानुमान है कि मंगलवार को आगरा, फिरोजाबाद, झांसी, ललितपुर, मैनपुरी, जालौन, कानपुर, औरया, इटावा, कन्नौज, फरुखाबाद, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, बाराबंकी, बहराइच, अमेठी, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मिर्जापुर और सोनभद्र में इसका असर दिखेगा.
धीरे-धीरे बढ़ेगी ठंड, शीतलहर और कोहरा भी नजर आएगा बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अब धीरे-धीरे ठंड बढ़ेगी. इसके साथ ही शीतलहर और कोहरा भी नजर आएगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान में भी थोड़ी गिरावट आ सकती है.
लखनऊ और नोएडा में मौसम का हाल लखनऊ में मंगलवार को मौसम साफ रहेगा. दिन चढ़ने के साथ धूप खिलेगी. लेकिन रात और सुबह के समय लोगों को ठंड का अहसास भी होगा. आज यहां अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है, जो सोमवार की अपेक्षा 1 डिग्री कम होगा. वहीं नोएडा में आज सुबह के समय हल्का कोहरा दिखाई दे सकता है. हालांकि दिन चढ़ने के साथ आसमान साफ होगा. आज यहां न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं गाजियाबाद में भी मौसम ऐसा ही रहेगा.
इटावा में सबसे कम तापमान मौसम विभाग की ओर से मिले आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान इटावा में दर्ज हुआ. यहां न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं फुर्सतगंज में 500 मीटर की दृश्यता वाला कोहरा भी छाया रहा.

