Uttar Pradesh

दिल्ली में हुए धमाकों ने 5 जुलाई 2005 को हुए अयोध्या हमले की भयावह यादें फिर से जीवित कर दी : उत्तर प्रदेश समाचार

अयोध्या में सुरक्षा कड़ी: दिल्ली धमाके के बाद राम मंदिर के आसपास पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई गई

देश की राजधानी दिल्ली में हुए भीषण धमाके के बाद अयोध्या प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है. राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, कनक भवन और सरयू घाट जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों के आसपास पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है. शहर में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है. आने-जाने वाले लोगों के पहचान पत्र की भी जांच की जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा जा सके.

5 जुलाई 2005 का आतंकी हमला, जब रामलला पर बरसे थे रॉकेट लांचर

दिल्ली धमाके ने अयोध्या के लोगों को 5 जुलाई 2005 की सुबह की भयावह याद दिला दी है. उस दिन मंगलवार था और रामलला के अस्थायी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई थी. इसी दौरान पांच आतंकियों ने गेट पर धमाका किया और राम मंदिर में घुसने की कोशिश की. आतंकियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं और रॉकेट लांचर तक दागे, लेकिन भगवान रामलला की कृपा से कोई भी रॉकेट टेंट तक नहीं पहुंचा. सुरक्षाबलों ने तत्परता दिखाते हुए दो घंटे चली मुठभेड़ में पांचों आतंकियों को मार गिराया.

हमले में कई लोगों की जान गई, कई घायल हुए

इस फिदायीन हमले में पांचों आतंकी मारे गए, लेकिन इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों और सुरक्षाकर्मियों की भी जान चली गई. यह घटना पूरे देश को हिला देने वाली थी. राम मंदिर की फेंसिंग को आतंकियों ने गाड़ी से तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की थी. हमले के बाद पूरे शहर को सील कर दिया गया था. इस घटना के बाद से ही अयोध्या की सुरक्षा को लेकर सरकार और एजेंसियों ने सख्त व्यवस्था लागू की.

2007 में भी फैजाबाद में हुआ था सिलसिलेवार धमाका

अयोध्या से सटे फैजाबाद में भी 23 नवंबर 2007 को अदालत परिसर में छह जगहों पर बम धमाके हुए थे. इस हमले में कई लोगों की मौत हुई थी और कई गंभीर रूप से घायल हुए थे. यह घटना भी आज तक लोगों की यादों में दर्ज है.

हमले के गवाह रहे सुरक्षाकर्मी की यादें आज भी ताजा

राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात रहे कृष्ण चंद्र सिंह ने बताया था कि 2005 के हमले के दौरान दो घंटे तक मुठभेड़ चली थी. आतंकी किराए की गाड़ी से मंदिर परिसर तक पहुंचे और उनवल मंदिर के पास गाड़ी उड़ाई. इस धमाके में एक गाइड की मौत हुई थी. आतंकी फेंसिंग तोड़कर अंदर घुसे, लेकिन पीएसी जवानों की बहादुरी ने उन्हें मंदिर तक नहीं पहुंचने दिया.

आज भी चप्पे-चप्पे पर तैनात है सुरक्षा बल

दिल्ली में हुए धमाके के बाद अयोध्या में सुरक्षा फिर से उच्चतम स्तर पर पहुंचा दी गई है. मंदिर परिसर, सरयू घाट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर पुलिस बल के साथ-साथ एटीएस और बम स्क्वाड की टीम भी तैनात कर दी गई है. हर वाहन की चेकिंग की जा रही है, ड्रोन से निगरानी हो रही है और भीड़भाड़ वाले इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है.

अयोध्या प्रशासन का संदेश: अफवाहों से बचें, सतर्क रहें

अयोध्या पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. साथ ही सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं से दूर रहने की हिदायत दी गई है. प्रशासन ने कहा है कि रामनगरी की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता पर है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए टीमें पूरी तरह तैयार हैं.

You Missed

BJP Wins Mayor Post in Chandigarh
Top StoriesJan 29, 2026

BJP Wins Mayor Post in Chandigarh

Chandigarh: BJP councillor Saurabh Joshi was elected the new mayor of the Chandigarh Municipal Corporation on Thursday as…

Scroll to Top