उत्तर प्रदेश में सोने-चांदी के भाव में बढ़ोतरी, शादी-ब्याह के सीजन से पहले सोना चमकने लगा
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में शादी-ब्याह के धूम-धड़ाके वाले सीजन से ठीक पहले सर्राफा बाजार में सोना चमकने लगा है. 10 नवंबर को राजधानी लखनऊ, वाराणसी और मेरठ में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है. राजधानी लखनऊ में सोमवार को सोना 1,300 रुपए प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ, जबकि वाराणसी और मेरठ में भी सोने की दरें बढ़ीं.
वाराणसी में 24 कैरेट सोना 1,23,370 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया, जो कि 9 नवंबर को 1,22,170 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं, लखनऊ में 24 कैरेट सोना 1,300 रुपए बढ़कर 1,23,510 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. मेरठ में आज इसका भाव 1,23,520 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. 22 और 18 कैरेट सोना भी चढ़ावाराणसी में 22 कैरेट सोना सोमवार को 1,100 रुपए उछलकर 1,13,100 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. 9 नवंबर को इसकी कीमत 1,12,000 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, 18 कैरेट सोना 1,060 रुपए बढ़कर 92,570 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
चांदी में भी बड़ी तेजी देखी गईसर्राफा बाजार में चांदी के भाव में 2,500 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज की गई. बाजार खुलते ही चांदी 1,55,000 रुपए प्रति किलो पहुंच गई, जबकि 9 नवंबर को इसका भाव 1,52,500 रुपए प्रति किलो था. शादी सीजन में और बढ़ सकते हैं भाववाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि वेडिंग सीजन की शुरुआत के साथ सोने की मांग बढ़ रही है, जिससे आने वाले दिनों में सोने-चांदी की कीमतों में और इजाफा हो सकता है.

