रांची में ट्रक और ऑटो रिक्शा की टक्कर में दो लोगों की मौत, पांच घायल
रांची में एक ट्रक ने ऑटो रिक्शे को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में सोमवार को जानकारी दी। मृतकों के नाम विजय लोहरा (25) और रतिया ओरां (36) हैं, जो भार्नो और बेडो के रहने वाले थे। पुलिस के अनुसार, यह घटना रविवार रात को रिंग रोड पर टंगटांग टोला के पास हुई थी, जो धुरवा पुलिस थाने के अधीन आता है। धुरवा पुलिस थाने के अधिकारी बिमल किंडो ने बताया, “दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वे सभी ऑटो रिक्शे में सवार थे जब ट्रेलर ट्रक ने उसे टक्कर मारी।” सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। मृतकों के शवों को राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

