मेष राशि के लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा. काम में सफलता मिलेगी और व्यवसाय में भी लाभ मिलेगा, लेकिन थोड़ा ध्यान भटकने से समस्या हो सकती है और नुकसान होने का भी अंदेशा है. इस सप्ताह में शुक्र ग्रह का प्रभाव मेष राशि पर है, जिसके कारण आज आपका पूरा दिन मिला-जुला रहेगा. काम के वक्त कहीं और ध्यान न दें और नई शुरुआत के लिए दिन अनुकूल है, लेकिन निवेश से पहले योजनाओं के बारे में बेहतर तरीके से अध्ययन कर लें. पैसे को अनावश्यक खर्च करने से बचें और आवेग पर काबू रखें. गुस्से में नौकरी और व्यवसाय से जुड़े हुए फैसले लेने से बचें.
आज लव लाइफ के लिए दिन अच्छा है और हर परिस्थितियों में आपका साथी साथ देता नजर आएगा. आपको महसूस होगा कि जीवनसाथी ही आपके लिए उपलब्धि है. अगर आपके रिश्तें में दरार आ गई है तो आज पुनः प्यार बढ़ने की उम्मीद है और पुरानी बातों को भूलकर नए सिरे से रिश्तों की शुरुआत करें. आज पारिवारिक रिश्तों में भी मधुरता आएगी और परिवार से मिले सहयोग से आप खुश रहेंगे. बच्चों की शरारत को लेकर शिकायत मिल सकती है और स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन हल्का सा आराम करने की आवश्यकता है. खान-पान में संतुलन रखें और हरे सब्जी व ड्राई फ्रूट खाए, इससे सेहत बेहतरीन रहेगी.
मेष राशि के लिए भाग्यांक एक है और शुभ अंक दो है. चमकीली लाल आपके लिए शुभ रंग होगा और इसका प्रयोग करने से आपको फायदा मिलेगा. अगर आज छोटे बच्चों को खीर खिलाते हैं तो आपकी मानसिक तनाव खत्म होगा और आर्थिक रूप से भी आपको फायदा मिलेगा.

