Uttar Pradesh

अयोध्या समाचार : कलयुग में भी त्रेता युग जीवंत! अयोध्या से भरत और शत्रुघ्न निकले चित्रकूट, जानें वजह

अयोध्या से भरत और शत्रुघ्न निकले चित्रकूट, कलयुग में भी त्रेता युग जीवंत

अयोध्या से आज परंपरा और भक्ति का संगम बनी भरत मिलाप यात्रा निकली. 50 वर्षों से छोटी छावनी मंदिर से निकाली जाने वाली यह यात्रा वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक विधियों के बीच चित्रकूट के लिए रवाना हुई. अयोध्या की पावन नगरी से भरत मिलाप यात्रा की शुरुआत हुई, जो 10 नवंबर को चित्रकूट पहुंचेगी. वहां प्रभु श्रीराम से प्रतीकात्मक मिलन समारोह संपन्न होगा, जहां भरत और शत्रुघ्न प्रभु श्रीराम को अयोध्या लौटने का अनुरोध करेंगे.

यह यात्रा पिछले 50 वर्षों से छोटी छावनी मंदिर से निरंतर निकाली जा रही है. वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान के बीच यात्रा की शुरुआत हुई. अयोध्या के महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने बताया कि यह यात्रा अयोध्या की अनूठी सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक है, जो रामायणकालीन भावनाओं को जीवंत करती है. यात्रा में इस बार भी भरत और शत्रुघ्न के स्वरूप में सजे पात्र आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

1000 से अधिक साधु-संत शामिल
महंत कमल नयन दास ने बताया कि इस यात्रा में 1000 से अधिक साधु-संत और श्रद्धालु शामिल हैं. डमरू, नगाड़ों और जय श्रीराम के गगनभेदी नारों से पूरी अयोध्या राममय हो उठी. चित्रकूट पहुंचने पर इस यात्रा का भव्य स्वागत और धार्मिक अनुष्ठान होंगे. यह आयोजन न केवल भक्ति और परंपरा का प्रतीक है, बल्कि समाज में एकता, त्याग और प्रेम का संदेश भी देता है।

मर्यादा, भक्ति और भाईचारे का अद्भुत प्रतीक
अयोध्या की भरत मिलाप यात्रा मर्यादा, भक्ति और भाईचारे का अद्भुत प्रतीक मानी जाती है. इसका संबंध सीधे-सीधे त्रेता युग के उस प्रसंग से है जब भगवान श्रीराम वनवास के दौरान चित्रकूट में निवास कर रहे थे. तब भरत और शत्रुघ्न अयोध्या की प्रजा के साथ चित्रकूट पहुंचे थे, ताकि भगवान श्रीराम को वापस अयोध्या लाया जा सके. उस समय दोनों भाइयों का मिलन इतना भावनात्मक और पवित्र था कि धरती, आकाश और पर्वत तक भावविभोर हो उठे थे. इसी ऐतिहासिक प्रसंग की स्मृति में भरत मिलाप यात्रा का आयोजन हर वर्ष अयोध्या से चित्रकूट तक किया जाता है.

You Missed

Turkey Issues Genocide Arrest Warrant Against Netanyahu
Top StoriesNov 8, 2025

तुर्की ने नेतन्याहू के खिलाफ जेनोसाइड के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है

ISTANBUL: तुर्की ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने गाजा युद्ध में इस्राइली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू और उनके…

Scroll to Top