Uttar Pradesh

11 लाख लिए, फिर भी शादी में डांस करने नहीं पहुंचीं अमीषा पटेल, मुरादाबाद कोर्ट ने एक्ट्रेस को किया तलब

अभिनेत्री अमीषा पटेल को कानूनी पचड़ों में फंसना पड़ रहा है. मुरादाबाद की अतिरिक्त न्यायालय (138 एनआई एक्ट) ने उन्हें चेक बाउंस के मामले में 9 जनवरी 2026 को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं. यह मामला ड्रीम विजन इवेंट कंपनी के मालिक पवन कुमार वर्मा से जुड़ा है, जिन्होंने 2017 में अमीषा पटेल और उनके सहयोगियों पर 11 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था.

पवन वर्मा ने आरोप लगाया कि नवंबर 2017 में उन्होंने अमीषा पटेल को दिल्ली रोड स्थित होलीडे रीजेंसी होटल में आयोजित एक शादी समारोह में चार गानों पर डांस करने के लिए 11 लाख रुपए एडवांस दिए थे. अमीषा को मुंबई से दिल्ली फ्लाइट से आना था, उनके लिए होटल, भोजन और अन्य व्यवस्थाएं भी की गई थीं. लेकिन, अमीषा पटेल शादी में पहुंचीं ही नहीं.

पवन के मुताबिक, एडवांस रकम देने के बाद भी अभिनेत्री की ओर से संपर्क नहीं किया गया, बल्कि बाद में 2 लाख रुपए अतिरिक्त मांगे गए. इवेंट में गैरहाजिरी के बाद कंपनी ने 19 दिसंबर 2017 को कोर्ट में परिवाद दाखिल किया.

पवन ने बताया कि दिसंबर 2024 में दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ, जिसमें अमीषा पटेल ने 14 लाख रुपए लौटाने पर सहमति जताई. उन्होंने 6 लाख रुपए नकद और 2 लाख रुपए का चेक (31 दिसंबर 2024 का) दिया, जबकि बाकी रकम बाद में देने का वादा किया. लेकिन जब चेक बैंक में लगाया गया तो वह बाउंस हो गया. इसके बाद पवन ने दोबारा संपर्क करने की कोशिश की, मगर अमीषा या उनकी टीम से कोई जवाब नहीं मिला।

इस मामले में पहले भी अमीषा पटेल को कोर्ट ने तलब किया था. उनके हाजिर न होने पर वारंट जारी किया गया था. बाद में, 23 जनवरी 2024 को अमीषा पटेल मुरादाबाद कोर्ट पहुंचीं और अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया, जिसे मंजूर कर लिया गया था. अब, चेक बाउंस मामले में अदालत ने फिर से अमीषा पटेल को तलब किया है और 9 जनवरी 2026 को सुनवाई तय की गई है.

You Missed

Scroll to Top