लखनऊ में आजम खान को बड़ी राहत मिली है। एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने उन्हें मानहानि के मामले में बरी कर दिया है। यह फैसला मजिस्ट्रेट आलोक वर्मा की कोर्ट ने आज सुनाया है।
आजम खान के खिलाफ 2019 में लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में मानहानि का केस दर्ज हुआ था। इस मामले में आजम खान को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया है। कोर्ट ने उन्हें बरी करते हुए कहा है कि उन पर लगाए गए आरोपों में से कोई भी साबित नहीं हुआ है।
आजम खान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। उन्होंने अखिलेश यादव की सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में काम किया है। उनके लिए यह फैसला बड़ी राहत की बात है। अब उन्हें इस मामले में कोई सजा नहीं होगी।

