उत्तर प्रदेश में मौसम का रूख बदलने वाला है. धूप की किरणें अब धीमी पड़ रही हैं और प्रदेश में गिरता तापमान ठंड का अहसास करा रहा है. इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में सुबह और रात के समय कोहरा भी नजर आने लगा है. मौसम विभाग ने यह संभावना जताई है कि आने वाले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान कई जिलों में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है.
लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार 7 नवंबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. लेकिन दोनों ही संभाग के अलग-अलग जिलों में सुबह या देर रात के समय भारी से मध्यम कोहरा दिखाई दे सकता है. हालांकि अगले 5 दिनों तक मौसम विभाग ने सभी 75 जिलों को ग्रीन जोन में रखा है. बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अब धीरे-धीरे प्रदेश में ठंड बढ़ेगी और तापमान में गिरावट भी देखी जाएगी.
लखनऊ में गिरा तापमान शुक्रवार को यूपी के राजधानी लखनऊ में सुबह और रात के समय हल्का कोहरा नजर आ सकता है. वहीं दिन चढ़ने के साथ मौसम साफ हो जाएगा. अनुमान है कि आज यहां अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा, जो गुरुवार की अपेक्षा 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
नोएडा-कानपुर-आगरा में ऐसा रहेगा मौसम नोएडा में आज मौसम सामान्य रहने वाला है. सुबह के समय को छोड़कर पूरे दिन आसमान खुला और साफ रहेगा. इसके अलावा कानपुर और आगरा में भी मौसम ऐसा ही रहने वाला है. गाजियाबाद, मेरठ, मथुरा, झांसी, अलीगढ़, वाराणसी, गोरखपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज, प्रतापगढ़, आजमगढ़, गाजीपुर, अयोध्या, बस्ती, रायबरेली, अमेठी, रामपुर, बरेली सहित यूपी के अन्य जिलों में आज मौसम सामान्य रहने वाला है.
मेरठ में सबसे कम तापमान मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान मेरठ में रिकॉर्ड किया गया था. यहां न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रहा था. वहीं फुसरतगंज में 600 मीटर की दृश्यता वाला घना कोहरा भी छाया रहा था. इसके अलावा यूपी के अन्य जिलों में भी कहीं कम तो कहीं ज्यादा कोहरा नजर आया था.

