Uttar Pradesh

See in the Gajak market located at Budhana Gate, Meerut, not one but many types of Gajak are making people crazy. – News18 हिंदी



सर्दियों (Winter) के मौसम में अगर आपने मेरठ की गजक Gajak का स्वाद नहीं चखा तो मानिए सब कुछ अधूरा सा है.जी हां क्योंकि सर्दियों के मौसम में पश्चिम उत्तर प्रदेश West up के मेरठ Meerut शहर से बड़ी तादात में गजक अन्य शहरों के लिए सप्लाई की जाती है.सर्दियों के मौसम में जैसे मूंगफली, रेवड़ी की डिमांड होती है. उसी तरह से मेरठ की गजक की खरीदारी भी जमकर की जाती है.जिसके लिए मेरठ का बुढ़ाना गेट बाजार गजक की खरीद के लिए मशहूर है.
यहां मिलती है 35 तरह की गजकअगर हम गजक की बात करें तो यहां एक तरह की नहीं बल्कि 35 वैरायटी की गजक आपको देखने को मिलेगी.तिल की गजक, गुड़ की गजक, चीनी की गजक, मलाई गजक, आगरा गजक, गज्जक रोल सहित अन्य प्रकार की गजक आपको देखने को मिलेंगी. जो गजक प्रेमियों को काफी पसंद आ रही हैं.कोरोना की तीसरी लहर का गजक बाजार पर भी असरमेरठ के बुढ़ाना गेट की बात की जाए तो हर साल बड़ी संख्या में लोग यहां से गजक की खरीदारी करते हैं. इतना ही नहीं यहां की गजक बड़ी संख्या में ऑर्डर पर पैक करके भेजी जाती है.लेकिन कोरोना की तीसरी लहर का अबकी बार कारोबार पर असर देखने को मिल रहा है.न्यूज-18 लोकल NEWS-18 LOCAL मेरठ की टीम से बातचीत करते हुए गजक भंडार के संचालक संदीप रेवड़ी ने बताया कि 100 सालों से गजक का यहां से व्यापार चल रहा है.लेकिन इस बार बाजार में कोरोना का काफी असर देखने को मिल रहा है.हर साल अन्य शहरों के खरीदार गजक का आर्डर देने और खरीदने के लिए यहां आते थे.लेकिन उसमें गिरावट देखने को मिल रही है.आप को बताते चलें कि मेरठ में लगभग 100 साल पहले गजक के कारोबार की शुरुआत रामचंद्र सहाय ने की थी.
रिपोर्ट विशाल भटनागर. मेरठ

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Meerut news



Source link

You Missed

Pakistan Clinch U19 Asia Cup
Top StoriesDec 21, 2025

Pakistan Clinch U19 Asia Cup

Dubai: India faltered against the big-hitting Sameer Minhas and the extra zip of pacers, suffering a massive 191-run…

Scroll to Top