नोएडा के जिला अस्पताल में इलेक्ट्रोएन्सेफेलोग्राम (ईईजी) जांच की सुविधा शुरू हो गई है। यह सुविधा कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत लगाई गई है। इस जांच की शुरुआत होने से मरीजों को अब कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्हें आसानी से मिर्गी, सिरदर्द, ब्रेन ट्यूमर समेत अन्य तंत्रिका तंत्र संबंधी विकारों का इलाज कराया जा सकेगा।
जिला अस्पताल में ईईजी जांच की सुविधा का उद्घाटन स्थानीय विधायक पंकज सिंह ने फीता काटकर और दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि जो मरीज हैं, उनको अब कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इसी प्रकार से धीरे-धीरे चिकित्सा के क्षेत्र में हमलोग नोएडा को और बेहतर बनाने का जो प्रयास है, वह सफल होगा।
जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ अजय राणा ने बताया कि अस्पताल के मानसिक स्वास्थ्य विभाग की ओपीडी में प्रतिदिन 40 से 50 मरीज आते हैं। इसमें बड़ी संख्या में मरीजों को ईईजी जांच की जरूरत पड़ती है, ताकि उचित उपचार मिल सके। अभी तक सुविधा उपलब्ध नहीं होने की वजह से मरीजों को निजी अस्पताल का रुख करना पड़ता है, जहां इसकी लागत लगभग 1400 से 2500 रुपये तक आती है। जबकि जिला अस्पताल में यह सुविधा 70 रुपये में उपलब्ध होगी। जो मरीज बहुत गरीब होंगे, उनका हम निशुल्क भी करेंगे।
अब जिला अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध है। जिला अस्पताल में फिजियोथेरेपी विभाग का भी विस्तार हो रहा है। यहां पर दो अल्ट्रासाउंड मशीनें आई हैं। इस नए सुविधा के साथ नोएडा के मरीजों को अब बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी।

