Uttar Pradesh

एटा न्यूज़: बेटे-बहू की बेरुखी, बुजुर्ग मां-बाप को घर से निकाला, एटा एसएचओ बने सहारा…दिखाई इंसानियत की मिसाल

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग दंपति को उनके बेटे और बहू द्वारा घर से बाहर निकाल दिया गया था. चार दिन तक भूखे रहने के बाद बुजुर्ग दंपति ने मदद के लिए पुलिस का सहारा लिया, और जलेसर के SHO अमित कुमार ने तुरंत कदम उठाया.

जलेसर कोतवाली क्षेत्र के महावीरगंज में रहने वाले बुजुर्ग दंपति को उनके बेटे और बहू ने घर से बाहर निकाल दिया था. चार दिन तक भूखे रहने के बाद बुजुर्ग दंपति ने मदद के लिए पुलिस का रुख किया. जलेसर SHO अमित कुमार ने तुरंत कदम उठाया और बुजुर्ग दंपति को थाने बुलाया. उन्होंने अपने हाथों से उन्हें खाना खिलाया और कहा, “मैं जब तक वह थाने में तैनात हूं, खाने से लेकर उनकी हर जरूरत पूरी करूंगा”.

SHO अमित कुमार ने बेटे और बहू को थाने बुलाकर चेतावनी दी कि अगर वे माता-पिता का ध्यान नहीं रखेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी. बुजुर्ग दंपति ने SHO अमित कुमार की जमकर प्रशंसा की और उनके इस मानवीय कदम के लिए आभार व्यक्त किया. इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया कि पुलिस सिर्फ कानून लागू करने तक सीमित नहीं रहती बल्कि जरूरतमंद और पीड़ित लोगों के लिए सहारा बनकर उनके दुख को दूर करने में भी आगे आती है।

जलेसर SHO अमित कुमार का यह कदम न केवल बुजुर्ग दंपति के लिए राहत लेकर आया बल्कि समाज में एक मिसाल भी पेश की कि समय आने पर पुलिस हर नागरिक की मदद के लिए हमेशा तैयार रहती है. यह घटना ने यह भी साबित किया कि पुलिस का काम सिर्फ कानून लागू करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि वे जरूरतमंद लोगों के लिए भी सहारा बनकर उनके दुख को दूर करने में भी आगे आती है.

You Missed

Lenskart IPO : क्‍या मिलेगा लिस्टिंग गेन, कब होगा शेयर अलॉटमेंट, जानिए

Scroll to Top