Uttar Pradesh

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश

गोरखपुर में शहर के यातायात का बोझ कम करने और नई दिशा देने के लिए बन रहा सिक्सलेन फ्लाईओवर शहर के पहला होगा. इस फ्लाईओवर का निर्माण सेतु निगम द्वारा किया जा रहा है और इसकी लागत 429 करोड़ 49 लाख रुपये है. फरवरी 2023 में शुरू हुए इस प्रोजेक्ट को जनवरी 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. यह फ्लाईओवर 2.6 किलोमीटर लंबा और 77 पिलरों वाला है, जिनमें से अब तक 55 पिलरों पर स्लैब डाले जा चुके हैं. अधिकारियों के मुताबिक, लगभग 72% कार्य पूरा हो चुका है.

मंगलवार शाम सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे और शहर के पहले सिक्सलेन फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. काम में सुस्ती देखकर मुख्यमंत्री ने अफसरों को जमकर फटकार लगाई और निर्देश दिया कि जनवरी 2026 तक हर हाल में फ्लाईओवर तैयार होना चाहिए. उन्होंने गुणवत्ता और सौंदर्यीकरण पर विशेष जोर दिया. टीपीनगर चौक से पैडलेगंज मार्ग पर बन रहे सिक्सलेन फ्लाईओवर के निरीक्षण के दौरान सीएम योगी ने कार्यदायी संस्था से काम की प्रगति के बारे में जानकारी ली. उन्होंने पूछा कि बरसात खत्म होने के बावजूद कार्य में तेजी क्यों नहीं आई. अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिस पर सीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि “मैनपावर बढ़ाइए, मशीनें बढ़ाइए और तय समय पर काम पूरा कीजिए.”

सीएम योगी ने कहा कि फ्लाईओवर निर्माण के दौरान सुरक्षा के सभी मानकों का सख्ती से पालन किया जाए. सड़क की ढलान नालों की तरफ होनी चाहिए ताकि जलभराव की समस्या न बने. उन्होंने निर्देश दिया कि नालों पर स्लैब डाले जाएं और उन पर जालियां लगाई जाएं ताकि कचरा न जाए. सर्विस रोड का अलाइनमेंट भी सही बनाए रखने को कहा गया. सीएम योगी ने पिलर संख्या 18-19 के पास निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से कहा कि फ्लाईओवर और नीचे की सर्विस रोड दोनों पर पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था की जाए. उन्होंने निर्देश दिया कि अयोध्या की तर्ज पर पिलरों के नीचे की खाली जगह को सुंदर बनाया जाए, ताकि शहर की खूबसूरती और बढ़े. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र शहर की पहचान बनेगा, इसलिए इसे आकर्षक बनाया जाए.

सीएम योगी का लक्ष्य है कि जनवरी 2026 तक गोरखपुर आधुनिक और सुगम यातायात का मॉडल बने. उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया है कि अब निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

लखनऊ समाचार: एफआईआर अवैध, गिरफ्तारी गलत.. हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने एंटी लव जिहाद कानून के तहत दर्ज मामले में सरकार पर लगाया 75 हजार का जुर्माना

उत्तर प्रदेश के संवेदनशील धर्मांतरण कानून के तहत दर्ज एक एफआईआर को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने…

Scroll to Top