Uttar Pradesh

मेरठ समाचार: हत्या की ऐसी कहानी, नहीं देखी होगी फिल्मों में भी, असम से निकला कनेक्शन, 12000 रुपये में…

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र में अज्ञात महिला की लाश मिलने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि मृतका के पति ने ही अपने दोस्त को 12000 रुपये देकर हत्या कराई थी. हत्यारोपित ने असम की रहने वाली महिला से लव मैरिज किया था. वारदात के 20 दिन बीत जाने के बाद पति ने पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. आरोपी पति ने अपने आप को शादी से पहले महिला से कपड़ा व्यापारी बताया था और लव मैरिज किया था. पुलिस ने जब महिला की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करने के बाद खोजबीन शुरू की तो पुलिस का शक पति पर ही गहराने लगा.

इसके बाद पुलिस ने पति से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पति पर शक होने के बाद ब्लाइंड मर्डर का खुलासा हुआ है. खुलासा करने वाली टीम को 25000 रुपये का पुरस्कार मिला है. एसएसपी ने घटना का खुलासा कर प्रेस वार्ता की है. जानी थाना क्षेत्र के सिवाल खास में की घटना. जानी थाना पुलिस ने सिवालखास के जंगलर में 17 सितंबर को हुई अज्ञात महिला की हत्या का खुलासा कर दिया. मृतक महिला की पहचान नईमा यासमीन के रूप में हुई, जो असम की रहने वाली थी और वर्तमान में मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल ताना क्षेत्र के नगला सैद में अपने पति इमाम शहजार के साथ रह रही थी.

मस्जिदों में इमाम का काम करने वाले पति शहजाद ने ही अपने साथी नदीम अंसारी के साथ मिलकर नईमा यासमीन की हत्या की थी. एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया था कि दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. नईमा को यह पता नहीं था कि शहजाद मस्जिदों में इमाम का कार्य करता है. वह खुद को कपड़ा व्यापारी बताता था. सात महीने पहले दोनों की शादी हुई थी. पुलिस ने बताया कि नईमा के पति ने अपने साथी नदीम अंसारी के साथ मिलकर नईमा की हत्या की थी. दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. नईमा को यह पता नहीं था कि शहजाद मस्जिदों में इमाम का कार्य करता है. वह खुद को कपड़ा व्यापारी बताता था. सात महीने पहले दोनों की शादी हुई थी. पुलिस ने जब महिला की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करने के बाद खोजबीन शुरू की तो पुलिस का शक पति पर ही गहराने लगा. इसके बाद पुलिस ने पति से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पति पर शक होने के बाद ब्लाइंड मर्डर का खुलासा हुआ है. खुलासा करने वाली टीम को 25000 रुपये का पुरस्कार मिला है.

You Missed

2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

युवा उत्सव पर दिखी विज्ञान की झलक, छात्रों ने पेश किए अनोखे साइंस मॉडल।

जिले के छात्रों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया चित्रकूट में गोस्वामी तुलसीदास महाविद्यालय में युवा…

Scroll to Top