Uttar Pradesh

तीन दिन का पैकेज 2 लाख! फिर भी कमरे फुल, क्रूज बुकिंग भी 15 गुना बढ़ी, काशी में होटल के दामों ने लंदन-दुबई को भी पीछे छोड़ा

वाराणसी की पर्यटन इंडस्ट्री में जबरदस्त बूस्ट, होटल और क्रूज की बुकिंग तीन से चार गुना बढ़ गई

वाराणसी में देव दीपावली के महा-उत्सव ने पर्यटन इंडस्ट्री को जबरदस्त बूस्ट दिया है. शहर में इन दिनों होटल बुकिंग पूरी तरह हाउसफुल चल रही है. आम दिनों में 30 से 40 हजार रुपए प्रति रात के कमरे अब 1 लाख रुपए तक में बुक हो रहे हैं. वहीं, गंगा किनारे के होटल में कमरों के दाम 1.5 लाख रुपए से ऊपर पहुंच गए हैं. इसके बावजूद बुकिंग की मांग लगातार बनी हुई है.

देव दीपावली के मौके पर कई होटल संचालकों ने 2 से 3 दिनों के पैकेज लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 2 लाख रुपए तक रखी गई है. इन पैकेजों की 90% से ज्यादा बुकिंग पहले ही हो चुकी है. वहीं, कुछ होटल में देव दीपावली के बाद भी 60 हजार रुपए प्रति रात के हिसाब से कमरे बुक किए जा रहे हैं. ऑनलाइन वेबसाइट्स पर भी रेट्स लगभग इसी रेंज में दिखाए जा रहे हैं.

होटल इंडस्ट्री में आया बूम वाराणसी टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया कि इस बार देव दीपावली पर पर्यटकों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है, जिसके कारण होटल इंडस्ट्री में जबरदस्त बूम देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा, ‘सिर्फ देव दीपावली तक ही नहीं, बल्कि उसके बाद भी बुकिंग की पूछताछ लगातार जारी है.’ फाइव-स्टार होटल से लेकर गंगा-व्यू वाले लग्जरी होटल तक, सबकी कीमतें तीन से चार गुना तक बढ़ गई हैं।

ताज गंगेज, ब्रिजरामा पैलेस, नदेसरी कोठी जैसे प्रीमियम होटलों में बुकिंग के लिए लोग लाखों रुपए तक खर्च कर रहे हैं. राहुल मेहता ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘इन रेट्स में तो लंदन या दुबई में भी फाइव-स्टार होटल बुक हो सकते हैं.’

थ्री-स्टार होटल और होमस्टे भी छू रहे आसमान देव दीपावली की वजह से थ्री-स्टार होटल और होमस्टे के रेट भी आसमान छू रहे हैं. जहां आम दिनों में कमरे 2 से 15 हजार रुपए में मिल जाते थे, वहीं अब वही कमरे 10 से 40 हजार रुपए प्रति दिन में बुक हो रहे हैं.

क्रूज बुकिंग में भी मचा हाहाकार होटलों के साथ-साथ काशी के गंगा क्रूज की बुकिंग में भी जबरदस्त उछाल आया है. आम दिनों में अलकनंदा क्रूज की सवारी 1,000 रुपए में हो जाती थी, लेकिन देव दीपावली पर फ्लेक्सी रेट्स के कारण अब इसकी कीमत 15,000 रुपए तक पहुंच गई है. इसके बावजूद लोग काशी की इस दिव्य रात का अनुभव करने के लिए हर कीमत चुकाने को तैयार हैं.

You Missed

NCW calls for overhaul of cyber laws, seeks tougher safeguards for women online
Top StoriesNov 5, 2025

राष्ट्रीय महिला आयोग ने साइबर कानूनों का पुनर्गठन करने की मांग की, ऑनलाइन महिलाओं के लिए कठोर सुरक्षा उपायों की मांग की

नई दिल्ली: भारत में महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराधों के प्रति कानूनी और संस्थागत खामोशियों को दूर करने…

Scroll to Top