धनबाद में दो बसों की टक्कर, 24 लोग घायल
धनबाद: धनबाद जिले में दो बसों की टक्कर में कम से कम 24 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि घायलों में से छह की हालत गंभीर है। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना चाली बांगला फ्लाईओवर के पास राजगंज थाना के अधीन क्षेत्र में लगभग 11.30 बजे हुई थी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक बस में लगभग 100 भक्त बोकारो में एक धार्मिक त्योहार में शामिल होने के लिए नाला और कुंडीही क्षेत्रों से जामताड़ा जिले से यात्रा कर रहे थे, जब दूसरी बस ने तेजी से टक्कर मार दी। घायलों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोलकाता-दिल्ली मार्ग पर ग्रैंड ट्रंक रोड पर टक्कर के कारण थोड़े समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ था, अधिकारी ने बताया है।

