फिरोजाबाद की एक एमबीए पास महिला ने अपने हुनर से बिजनेस की नई मिसाल कायम की है. पढ़ाई के बाद नौकरी की बजाय उन्होंने बुटीक शुरू किया और आज सैकड़ों ग्राहकों से लाखों के ऑर्डर ले रही हैं. उनकी सफलता अब दूसरी महिलाओं के लिए भी प्रेरणा बन चुकी है
फिरोजाबाद में रहने वाली रश्मि गुप्ता ने एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद जहां ज्यादातर लोग नौकरी की तलाश में लग जाते हैं, वहीं उन्होंने कुछ अलग सोचते हुए खुद का बुटीक बिजनेस शुरू किया. आज उनका यह बिजनेस न केवल सफल है बल्कि दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन गया है. रश्मि गुप्ता ने एमबीए की पढ़ाई के बाद फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया और देखा कि बाजार में महिलाओं के कपड़े काफी महंगे मिलते हैं और छोटी-छोटी जरूरतों के लिए उन्हें बार-बार बाहर जाना पड़ता है. इसके साथ शादी या पार्टी में जाने के लिए नई और महंगी ड्रेस खरीदना भी मुश्किल होता है. रश्मि ने सोचा क्यों न ऐसा बुटीक खोला जाए जहां महिलाएं अपनी पसंद के कपड़े सस्ते और स्टाइलिश तरीके से तैयार करवा सकें.
इसी सोच के साथ उन्होंने साल 2015 में “एस.आर फैशन बुटीक” की शुरुआत की. आज उनके बुटीक पर दूर-दूर से महिलाएं कपड़े सिलवाने आती हैं और लाखों के ऑर्डर दिए जाते हैं. रश्मि बताती हैं कि जब उन्होंने बिजनेस शुरू किया था, तब शुरुआत में काफी मुश्किलें आईं. ग्राहकों को ढूंढना पड़ता था और कारीगरों की कमी भी थी. खुद ही कपड़े तैयार करने पड़ते थे. लेकिन धीरे-धीरे मेहनत रंग लाई और अब उनके पास 500 से ज्यादा नियमित ग्राहक हैं. उनका बुटीक अब सिर्फ एक दुकान नहीं, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की मिसाल बन चुका है. रश्मि अब दूसरी महिलाओं को भी इस काम की ट्रेनिंग देती हैं ताकि वे खुद का व्यवसाय शुरू कर सकें.
रश्मि के “एस.आर फैशन बुटीक” पर महिलाओं के लिए हर तरह के ड्रेस डिजाइन उपलब्ध हैं. वह ग्राहकों की जरूरत और बजट के हिसाब से डिजाइन तैयार करती हैं. उनकी मेहनत और ईमानदारी की वजह से आज उनका नाम फिरोजाबाद ही नहीं, आसपास के जिलों में भी जाना जाता है. उनके बुटीक पर महिलाएं कपड़े सिलवाने आती हैं और लाखों के ऑर्डर दिए जाते हैं. रश्मि की सफलता अब दूसरी महिलाओं के लिए भी प्रेरणा बन चुकी है और उनका बुटीक एक मिसाल बन गया है जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रहा है.

