भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वूमेन वर्ल्ड कप 2025 में कमाल कर दिया है. उन्होंने साउथ अफ्रीका की टीम को हराकर वर्ल्ड कप मैच खिताब हासिल कर लिया है. जैसे ही बेटियों ने इस मैच को जीत कर परचम लहराया, उसके बाद देशभर में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. कुछ इसी तरह का नजारा क्रांति धरा मेरठ में भी देखने को मिला. ऐसे में इस जीत को लेकर लोकल 18 की टीम द्वारा युवाओं से खास बातचीत की गई.
मेरठ के युवाओं ने इस जीत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है, वह गर्व का पल है. उन्होंने कहा कि बैटिंग से लेकर बाॅलिंग एवं फील्डिंग में जिस तरह से अनुभव के माध्यम से उन्होंने प्रदर्शन किया है, उसी की बदौलत है कि बेटियों ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2005, 2017 में भी उम्मीद थी, भारतीय टीम परचम लहराएगी, लेकिन किसी कारण वह सपना तब पूरा नहीं हो सका. लेकिन अब यह सपना पूरा हो गया है. उन्होंने कहा कि दीप्ति शर्मा ने जिस तरह से मैच में वापसी कराई है, वह कहीं ना कहीं इस मैच की हीरो बन गई.
मेरठ के युवाओं ने सभी खिलाड़ियों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मैच में एकजुट होकर परचम लहरा जाता है, उसका नजारा इस मैच में देखने को मिला. जिस तरह से दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन परफॉर्म किया है, वह अन्य बेटियों के लिए प्रेरणादायक है. इसी के साथ इन्होंने शेफाली, स्मृति मंधाना एवं अन्य खिलाड़ियों की भी काफी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि ऋचा घोष से लेकर अन्य जो महिला खिलाड़ियों ने परफॉर्म किया वह अपने आप में अद्भुत है.
मेरठ के युवाओं ने कहा कि फाइनल की अगर बात की जाए तो वूमेन वर्ल्ड कप में दोनों ही टीम काफी बेहतर थी. साउथ अफ्रीका ने भी बड़ा स्कोर हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं भारतीय टीम ने तो ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराकर कमाल कर दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पहले भारतीय टीम ने बैटिंग करते हुए 298 का स्कोर बनाया, उसके बाद जैसे ही साउथ अफ्रीका की टीम ने स्टार्टिंग में बैटिंग बेहतरीन करते हुए गेम खेला, उसे यह मैच और भी रोमांचक हो गया. लेकिन लास्ट में भारतीय टीम ने जिस तरह से वापसी करते इस मैच में परचम लहराया है, वह अद्भुत है.

