Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश मौसम : पश्चिमी विक्षोभ फिर से एक्टिव हो रहा है, यूपी में मौसम खराब होगा, बारिश होगी, तापमान गिरेगा, जानें IMD का अपडेट

उत्तर प्रदेश में मौसम की स्थिति बदलने वाली है. एक नया पश्चिमी विक्षोभ फिर से एक्टिव हो रहा है, जो हिमालय को प्रभावित करेगा और इसका प्रभाव उत्तर प्रदेश के मौसम में देखने को मिलेगा. अगले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है, जिससे तापमान गिरेगा.

उत्तर प्रदेश में तापमान में आएगी तेजी

उत्तर प्रदेश में मोंथा का असर अब थम गया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश में काले बादल छट गए हैं. इन सब के बीच मौसम विभाग की ओर से नया अपडेट सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक 3 नवंबर को अब नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने वाला है. इसके कारण आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान में और कमी देखने को मिलेगी.

लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार 2 नवंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग ने सभी 75 जिलों को ग्रीन जोन में रखा है. वहीं 3 नवंबर को भी मौसम ऐसा ही रहने का पूर्वानुमान है, जबकि 3 नवंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में शुष्क रहने का अनुमान जताया गया है.

तापमान में थोड़ा उछाल

मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटे अधिकतम तापमान में उछाल आएगा. क्योंकि उत्तर प्रदेश में हवाओं का दौर बदल रहा है. ऐसे में दिन के तापमान में जहां उछाल आएगा तो वहीं रात का तापमान धीरे-धीरे कम होगा. बता दें कि आज से उत्तर प्रदेश में पछुआ हवाओं का दौर शुरू होगा. बीते 24 घंटे के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा है.

लखनऊ से वाराणसी तक ऐसा होगा मौसम

आईएमडी से मुताबिक रविवार को राजधानी लखनऊ में मौसम साफ होगा. आज जहां अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस के करीब होगा. वहीं नोएडा में भी सुबह के समय को छोड़ दिया जाए तो पूरे दिन आसमान साफ रहने वाला है. गाजियाबाद में भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा वाराणसी, मिर्जापुर, गोरखपुर, अयोध्या, कानपुर, झांसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, मथुरा, आजमगढ़, आगरा, अलीगढ़, रायबरेली, कानपुर सहित उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में आज मौसम सामान्य रहने वाला है.

You Missed

AI-generated image of BJP’s Babulal Soren sparks row ahead of Jharkhand bypoll
Top StoriesNov 3, 2025

जार्कंड के उपचुनाव से पहले भाजपा के बाबूलाल सोरेन की AI द्वारा तैयार की गई तस्वीर ने विवाद पैदा कर दिया है

रांची: झारखंड के घाटसिला विधानसभा उपचुनाव से पहले भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के एक भ्रामक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई)…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की…सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट, जहां से दिन की शुरुआत होती है मुस्कान के साथ।

सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट: सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की सुल्तानपुर शहर में एक ऐसा…

Scroll to Top