वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कार की पार्क करनी चाहिए, लेकिन इसके क्या फायदे हैं और किस दिशा में पार्क करना चाहिए? आइए जानते हैं अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम से.
वास्तु शास्त्र में दिशा का खास महत्त्व है. अगर घर में वस्तुएं सही दिशा और उचित स्थान पर रखी जाएं तो घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता रहता है. घर में सुख और समृद्धि भी बनी रहती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार कार, बाइक, साइकिल, मोटर, वाहन और गैराज आदि की सही दिशा और स्थान के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं. अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि अक्सर लोग घर के आसपास अपनी बाइक और कार की पार्किंग बनवा करके वहीं पार्क कर देते हैं, लेकिन यह कई बार अशुभ का संकेत भी माना जाता है. ऐसी स्थिति में वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सही दिशा और स्थान पर पार्किंग बनवानी चाहिए.
वास्तु के मुताबिक, घर के सामने अथवा मुख्य द्वार के पास गाड़ी पार्क करना आमतौर पर शुभ नहीं माना जाता है. घर का मुख्य द्वार वह स्थान होता है जहां सकारात्मक ऊर्जा हमेशा प्रवेश करती है. घर के उत्तर अथवा पूर्व दिशा में कार या फिर बाइक पार्क करनी चाहिए. यह वस्तु के अनुसार, ये सही दिशा मानी गई है. अगर आप अपने घर पर गैराज बनाना चाहते हैं तो घर के दक्षिण पश्चिम की तरफ निर्माण करवा सकते हैं, जिसका मुख्य दक्षिण अथवा पश्चिम दिशा की तरफ हो. यह बेहद शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के पीछे अथवा बगल में गाड़ी पार्क करना भी शुभ माना जाता है. घर के पीछे अथवा बगल में गाड़ी पार्क करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. सुख समृद्धि बनी रहती है.
अब आपके मन में सवाल चल रहा होगा कि किस दिशा में गैराज नहीं होना चाहिए. वास्तु के अनुसार उत्तर अथवा पूर्व दिशा में गाड़ी पार्किंग और गैराज का निर्माण करवाने से भी बचना चाहिए. ये ठीक नहीं होता. इसलिए, घर में कार की पार्किंग और गैराज का निर्माण करते समय वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करना चाहिए. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और सुख समृद्धि बनी रहेगी.

