कोटा: शनिवार सुबह कोटा से लगभग 80 किलोमीटर दूर इटावा के निकट एक प्राइवेट स्कूल वैन और एसयूवी के टकराने से दो छात्राएं मौके पर मारी गईं, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना इटावा थाना प्रभारी शिवम जोशी ने बताया कि यह घटना लगभग 8 बजे हुई जब इटावा के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने जा रही गायता गांव की 10 से 12 छात्राओं को ले जा रही स्कूल वैन ने इटावा की ओर जा रही एसयूवी से टकरा कर खुद भी पलट गई। दोनों वाहनों के टकराने की इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन उल्टे हो गए। eyewitnesses ने बताया कि स्कूल वैन का टायर फटने से वह असंतुलित हो गई।
कांग्रेस ने दिल्ली सरकार के 34 करोड़ रुपये के क्लाउड सीडिंग अभियान की निंदा की, इसे एक ‘क्रूर मजाक’ करार दिया।
रमेश ने आईआईटी दिल्ली के एट्मॉस्फियरिक साइंसेज सेंटर के 31 अक्टूबर 2025 के एक रिपोर्ट का भी उल्लेख…

