हापुड़ में गंगा मेले के लिए अस्थायी ट्रैफिक व्यवस्था
हापुड़. कार्तिक पूर्णिमा का पावन पर्व नजदीक आते ही गंगा तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. दूर-दूर से लोग गंगा स्नान के लिए गढ़मुक्तेश्वर पहुंच रहे हैं. भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए 2 नवंबर की दोपहर से लेकर 6 नवंबर तक रूट डायवर्जन लागू करने का फैसला किया है. एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि गंगा मेले के दौरान हजारों श्रद्धालु गढ़मुक्तेश्वर पहुंचेंगे, ऐसे में जाम और अव्यवस्था से बचने के लिए भारी वाहनों को जनपद की सीमा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था अस्थायी होगी और मेले की भीड़ खत्म होने के बाद सामान्य यातायात बहाल कर दिया जाएगा।
दिल्ली से मुरादाबाद और रामपुर जाने वाले मार्ग बदलेंगे। दिल्ली से आने वाले वाहनों को हापुड़ से होते हुए बुलंदशहर बाइपास पर मोड़ा जाएगा. वहां से यह वाहन बुलंदशहर, नरौरा, डिबाई, बबराला और चंदौसी मार्ग से मुरादाबाद की ओर बढ़ेंगे।
मेरठ से मुरादाबाद जाने वाले वाहन मेरठ से मुरादाबाद की ओर जाने वाला यातायात मवाना रोड, मीरापुर बैराज, बिजनौर, नहटौर, धामपुर और काठ मार्ग से होकर गुजरेगा। इस प्रकार के वाहनों को मेरठ से मुरादाबाद की ओर जाने के लिए विशेष रूट पर चलना होगा।
मुरादाबाद से दिल्ली की ओर भारी वाहन मुरादाबाद से दिल्ली की दिशा में जाने वाले ट्रक और बड़े वाहन कांठ से निकलकर धामपुर, नहटौर, बिजनौर, मीरापुर, मवाना, मेरठ और मोदीनगर के रास्ते राजधानी की ओर जाएंगे।
गजरौला से दिल्ली की दिशा में गजरौला से दिल्ली जाने वाले वाहनों को अब चांदपुर, हल्दौर, बिजनौर, मीरापुर बैराज, मवाना, मेरठ और गाजियाबाद मार्ग से होकर भेजा जाएगा।
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान से मुरादाबाद, बरेली की ओर इन इलाकों से आने वाला भारी यातायात गाजियाबाद के लालकुआं से दादरी, सिकंदराबाद, नरौरा, बबराला, बहजोई, डिबाई और चंदौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद पहुंचेगा। यदि कोई वाहन गलती से डासना या छिजारसी टोल तक आ जाता है, तो उसे यूटर्न कराकर वापस पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर भेजा जाएगा।
मेरठ से बुलंदशहर, संभल और रामपुर की ओर जाने वाले वाहन मेरठ की ओर से आने वाले वाहनों को किठौर, मुदाफरा और ततारपुर अंडरपास से होकर बबराला और बहजोई की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
गाजियाबाद और हापुड़ से मुरादाबाद की दिशा में गाजियाबाद या हापुड़ से मुरादाबाद, रामपुर और बरेली की ओर जाने वाले वाहनों को सोना पेट्रोल पंप से गुलावठी, बुलंदशहर, नरौरा, बबराला, बहजोई और डिबाई होकर भेजा जाएगा।
अलीगढ़ और बुलंदशहर से मेरठ और हरिद्वार की ओर अलीगढ़ और बुलंदशहर से मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार और देहरादून की ओर जाने वाले वाहनों को सोना पेट्रोल पंप से ततारपुर चौराहा और टियाला अंडरपास मार्ग से आगे बढ़ाया जाएगा।
एसपी ने कहा कि इस अस्थायी रूट प्लान से गंगा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सुगमता से पहुंचने में मदद मिलेगी। ट्रैफिक पुलिस को सभी प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे प्रशासन द्वारा तय किए गए वैकल्पिक रास्तों का पालन करें ताकि गंगा मेला शांतिपूर्ण और बिना जाम के संपन्न हो सके।

