Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश न्यूज़ लाइव: जौनपुर में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौत, गाजियाबाद में लड़की को छेड़ने वाला आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में कई महत्वपूर्ण घटनाएं हुई हैं जिन्हें यहां देखा जा सकता है:

प्रयागराज में पुलिस कमिश्नरेट में एक महत्वपूर्ण घटना हुई है। सिटी जोन के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में देर रात रविंद्र पासी उर्फ मुन्नू पासी हत्याकांड के अभियुक्त फैसल उर्फ काले के साथ मुठभेड़ हो गई। एयरपोर्ट, कर्नलगंज और धूमनगंज थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अभियुक्त फैसल उर्फ काले के पैर में गोली लगी है। घायल फैसल को इलाज के लिए स्थान में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक तमंचा, चार कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किया है।

आगरा में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर मैराथन का आयोजन किया गया था। आगरा पुलिस के द्वारा किया गया मैराथन का आयोजन आगरा किला से शुरू होकर हाथी घाट होते हुए वापस आगरा किला पर रन फॉर यूनिटी का हुआ समापन। स्कूल कॉलेजों के छात्र छात्राओं के साथ अन्य संस्थाओं ने भाग लिया। CP, डीसीपी, एसीपी सहित हजारों पुलिसकर्मियों ने लगाई दौड़।

शिक्षामित्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि शिक्षामित्रों के मानदेय वृद्धि को लेकर गठित समिति ने शासन को सौंपी रिपोर्ट। शासन स्तर से जल्द बढ़ सकता है शिक्षा मित्रों का मानदेय। रिपोर्ट में शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने की सिफारिश की गई है। इस पर अंतिम निर्णय कैबिनेट में कराने की तैयारी है। शिक्षामित्रों को सरकार से सकारात्मक फैसले की उम्मीद है।

जौनपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। बस की कुचलने से 2 लोगों के मौत का मामला सामने आया है। उपचार के दौरान बाइक सवार एक और युवक ने दम तोड़ दिया। बस की टक्कर से सड़क हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हुई है। तेज रफ्तार बस ने बाइक और साईकिल सवार को कुचलने से हुआ है यह दर्दनाक हादसा।

जौनपुर जिले में फर्जी अस्पताल पर प्रशासन ने छापेमारी की है। बेसमेंट में अवैध ढंग से चल रहे लक्ष्मी पाली क्लीनिक को किया गया सील। बदलापुर एसडीएम योगिता सिंह, स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ छापेमारी कर अस्पताल को किया सील। झोलाछाप डॉक्टर द्वारा बेसमेंट में संचालित किया जा रहा था लक्ष्मी पाली क्लीनिक। छापेमारी के दौरान अवैध अस्पताल पर मिले चार मरीजों को स्वास्थ्य विभाग सीएचसी पर एम्बुलेंस से भेजकर कराया भर्ती।

कुशीनगर बौद्ध भिक्षु संघ के अध्यक्ष भदंत ज्ञानेश्वर का निधन हो गया है। लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन। वर्मा देश के मूल निवासी थे भदंत ज्ञानेश्वर। सन 1936 में वर्मा में भदंत ज्ञानेश्वर का जन्म हुआ था। सन 1963 में भारत में आए थे ज्ञानेश्वर। 1977 में भारतीय नागरिकता मिली। सन 2021 में म्यांमार सरकार ने अपने सर्वोच्च सम्मान “अभिध्वजा महारथा गुरु” से किया सम्मानित। कुशीनगर में वर्मीज पैगोडा का कराया था निर्माण। बौद्ध संस्थान के अध्यक्ष भी रहे हैं भदंत ज्ञानेश्वर।

गाजियाबाद के मोदीनगर में बीएससी की छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला मनचला गिरफ्तार हुआ है। बस स्टैंड के पास छात्रा से की थी छेड़खानी। गांव जलालपुर ढिंढार, मुरादनगर का रहने वाला है आरोपी हर्ष कुमार। मोदीनगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया।

गाजियाबाद जिले के थाना अंकुर विहार पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार कर दिल्ली से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपी गौरव, धीरमांशु और नौहील, सभी दिल्ली के रहने वाले आरोपी दिल्ली से मोटरसाइकिल चोरी कर गाजियाबाद में बेचने की फिराक में थे। तीनों आरोपियों पर दिल्ली में कई वाहन चोरी के मामले पहले से दर्ज हैं।

ओडिशा दारोगा भर्ती पेपर मामले में मुख्य आरोपी के इंदिरापुरम इलाके में होने की सूचना पर पहुंची ओडिशा सीआईडी ने आरोपी की कार जब्त कर ली है। आरोपी मौके से फरार हो गया है। थाना इंदिरापुरम क्षेत्र की घटना है।

गाजियाबाद जिले में ट्रेडिंग में मुनाफा देने के नाम पर युवती से ठगी हुई है। साइबर ठगों ने युवती से तकरीबन 25 लाख 58 हजार रुपए की ठगी को दिया है। साइबर ठगों द्वारा खुद को वित्तीय विशेषज्ञ बताकर युवती से की गई ठगी। पीड़िता ने साइबर थाने में दर्ज कराई एफआईआर।

You Missed

SC rejects Centre's plea to review verdict directing phased reduction of IPS deputation in CAPF posts

Scroll to Top