वाराणसी में हाईटेक धर्मशाला का उद्घाटन होगा, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपराष्ट्रपति शुक्रवार को करेंगे. यह धर्मशाला नाटकोटक्षेत्रम की है, जिसे पूरी तरह से हाईटेक बनाया गया है. यहां 10 मंजिले का भवन है, जिसमें 140 एयर कंडीशन्ड कमरे होंगे. इसके अलावा यहां तीन समय का मुफ्त भोजन भी उपलब्ध होगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपराष्ट्रपति शुक्रवार शाम करीब पांच बजे विशेष विमान से वाराणसी पहुंचेंगे. उनकी पत्नी भी उनके साथ वाराणसी आ सकती हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट पर करीब साढ़े तीन बजे पहुंचेंगे. शाम छह बजे धर्मशाला का उद्घाटन होगा.
इस धर्मशाला के उद्घाटन के अवसर पर वैदिक विद्वान सुबह साढ़े आठ बजे विधिवत पूजन करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपराष्ट्रपति धर्मशाला का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वे काशी विश्वनाथ का दर्शन भी करेंगे.
यह धर्मशाला नाटकोटक्षेत्रम की है, जिसे पूरी तरह से हाईटेक बनाया गया है. यहां 10 मंजिले का भवन है, जिसमें 140 एयर कंडीशन्ड कमरे होंगे. इसके अलावा यहां तीन समय का मुफ्त भोजन भी उपलब्ध होगा. यह धर्मशाला भूमाफिया की जमीन पर बनाई गई है, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कब्जे से मुक्त कराया था.


 
                 
                 
                