छठ पूजा के बाद प्रवासियों की घर वापसी के लिए रेलवे ने खास ट्रेनें चलाईं
छठ पूजा के बाद प्रवासियों की घर वापसी के लिए रेलवे ने खास ट्रेनें चलाईं। यह ट्रेनें प्रवासियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए चलाई गईं। रेलवे ने इन ट्रेनों के लिए विशेष समय और दिन निर्धारित किए हैं।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि छठ महापर्व के बाद यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पटना, बरौनी, सहरसा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया आदि स्टेशनों से नई दिल्ली, मुंबई, सिकंदराबाद जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।
इन ट्रेनों के विवरण के अनुसार, पटना से आनंद विहार के लिए 02391 पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन दिनांक 29 नवंबर 2025 तक प्रत्येक शनिवार को पटना से 22.20 बजे खुलकर अगले दिन 18.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इसके अलावा, 04089 पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन दिनांक 30 नवंबर 2025 तक प्रतिदिन पटना से 18.20 बजे खुलकर अगले दिन 14.50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
इसके अलावा, पटना से नई दिल्ली के लिए 02251 पटना-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन दिनांक 16 नवंबर 2025 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं रविवार को पटना से 10.00 बजे खुलकर उसी दिन 23.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसके अलावा, 02253 पटना-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन दिनांक 17 नवंबर 2025 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को पटना से 10.00 बजे खुलकर उसी दिन 23.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
इसके अलावा, राजगीर से आनंद विहार के लिए 03221 राजगीर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन दिनांक 24 नवंबर 2025 तक प्रत्येक सोमवार को राजगीर से 14.00 बजे खुलकर अगले दिन 13.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इसके अलावा, 04069 राजगीर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन दिनांक 28 नवंबर 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को राजगीर से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
इसके अलावा, पटना से चंडीगढ़ के लिए 04503 पटना-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन दिनांक 28 नवंबर 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को पटना से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 23.10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। इसके अलावा, पटना से फिरोजपुर कैंट के लिए 04601 पटना-फिरोजपुर कैंट स्पेशल ट्रेन दिनांक 20 नवंबर 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को पटना से 20.50 बजे खुलकर अगले दिन 23.55 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी।
इसके अलावा, गया से दिल्ली के लिए 03697 गया-दिल्ली स्पेशल ट्रेन दिनांक 29 नवंबर 2025 तक प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन गया से 14.15 बजे खुलकर अगले दिन 07.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसके अलावा, गया से आनंद विहार के लिए 02397 गया-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन दिनांक 30 नवंबर 2025 तक प्रत्येक रविवार को गया से 14.15 बजे खुलकर अगले दिन 07.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
इसके अलावा, गया से दिल्ली के लिए 03639 गया-दिल्ली स्पेशल ट्रेन दिनांक 30 नवंबर 2025 तक प्रत्येक रविवार, मंगलवार एवं गुरुवार को गया से 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसके अलावा, मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन दिनांक 29 नवंबर 2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को मुजफ्फरपुर से 06.30 बजे खुलकर अगले दिन 05.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
इसके अलावा, सीतामढ़ी से दिल्ली के लिए 04009 सीतामढ़ी-दिल्ली स्पेशल ट्रेन दिनांक 28 नवंबर 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को सीतामढ़ी से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 23.58 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसके अलावा, सीतामढ़ी से नई दिल्ली के लिए 04015 सीतामढ़ी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन दिनांक 01 दिसंबर 2025 तक प्रतिदिन सीतामढ़ी से 16.30 बजे खुलकर अगले दिन 18.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
इसके अलावा, जयनगर से आनंद विहार के लिए 04449 जयनगर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन दिनांक 28 नवंबर 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को जयनगर से 10.00 बजे खुलकर अगले दिन 08.40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इसके अलावा, दरभंगा से नई दिल्ली के लिए 04453 मानसी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन दिनांक 02 दिसंबर 2025 तक प्रतिदिन मानसी से 01.10 बजे खुलकर अगले दिन 03.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
इसके अलावा, हसनपुर रोड से नई दिल्ली के लिए 04097 हसनपुर रोड-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन दिनांक 30 नवंबर 2025 तक प्रतिदिन हसनपुर रोड से 15.00 बजे खुलकर अगले दिन 18.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसके अलावा, सहरसा से आनंद विहार के लिए 05575 सहरसा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन दिनांक 10 दिसंबर 2025 तक प्रत्येक बुधवार को सहरसा से 20.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 00.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
इसके अलावा, पूर्णिया कोर्ट से आनंद विहार के लिए 05579 पूर्णिया कोर्ट-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन दिनांक 15 दिसंबर 2025 तक प्रत्येक रविवार, सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को पूर्णिया कोर्ट से 16.30 बजे खुलकर तीसरे दिन 00.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
इसके अलावा, मुजफ्फरपुर से योगनगरी ऋषिकेश के लिए 04313 मुजफ्फरपुर-योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन दिनांक 01 दिसंबर 2025 तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से 14.00 बजे खुलकर अगले दिन 11.15 बजे योगनगर ऋषिकेश पहुंचेगी।
इसके अलावा, पटना से पुरी के लिए 03230 पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन दिनांक 25 दिसंबर 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को पटना से 08.45 बजे खुलकर अगले दिन 05.00 बजे पुरी पहुंचेगी। इसके अलावा, पटना से पुरी के लिए 08440 पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन दिनांक 30 नवंबर 2025 तक प्रत्येक रविवार को पटना से 13.30 बजे खुलकर अगले दिन 09.45 बजे पुरी पहुंचेगी।
इसके अलावा, पटना से हावड़ा के लिए 02024 पटना-हावड़ा स्पेशल ट्रेन दिनांक 16 नवंबर 2025 तक प्रत्येक रविवार को पटना से 05.30 बजे खुलकर उसी दिन 13.25 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इसके अलावा, पटना से सियालदह के लिए 03136 पटना-सियालदह स्पेशल ट्रेन दिनांक 16 नवंबर 2025 तक प्रत्येक रविवार को पटना से 17.15 बजे खुलकर अगले दिन 06.00 बजे सियालदह पहुंचेगी।
इसके अलावा, रक्सौल से हावड़ा के लिए 03044 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल ट्रेन दिनांक 16 नवंबर 2025 तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से 17.45 बजे खुलकर अगले दिन 10.50 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इसके अलावा, मधुबनी से कोलकाता के लिए 03188 मधुबनी-कोलकाता स्पेशल ट्रेन दिनांक 26 नवंबर 2025 तक प्रत्येक बुधवार को मधुबनी से 15.30 बजे खुलकर अगले दिन 05.15 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
इसके अलावा, दानापुर से एसएमभीबी, बेंगलूरू के लिए 03251 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल ट्रेन दिनांक 29 दिसंबर 2025 तक प्रत्येक रविवार एवं सोमवार को दानापुर से 15.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 14.30 बजे एसएमभीबी, बेंगलूरू पहुंचेगी। इसके अलावा, दानापुर से एसएमभीबी, बेंगलूरू के लिए 03259 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल ट्रेन दिनांक 30 दिसंबर 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को दानापुर से 15.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 14.30 बजे एसएमभीबी, बेंगलूरू पहुंचेगी।
इसके अलावा, दानापुर से एसएमभीबी, बेंगलूरू के लिए 03245 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल ट्रेन दिनांक 31 दिसंबर 2025 तक प्रत्येक बुधवार को दानापुर से 15.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 14.30 बजे एसएमभीबी, बेंगलूरू पहुंचेगी। इसके अलावा, दानापुर से एसएमभीबी, बेंगलूरू के लिए 03247 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल ट्रेन दिनांक 25 दिसंबर 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को दानापुर से 15.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 14.30 बजे एसएमभीबी, बेंगलूरू पहुंचेगी।
इसके अलावा, दानापुर से एसएमभीबी, बेंगलूरू के लिए 03241 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल ट्रेन दिनांक 27 दिसंबर 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को दानापुर से 15.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 14.30 बजे एसएमभीबी, बेंगलूरू पहुंचेगी। इसके अलावा, दानापुर से यशवंतपुर के लिए 03261 दानापुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 27 दिसंबर 2025 तक प्रत्येक शनिवार को दानापुर से 10.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 21.30 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।
इसके अलावा, दरभंगा से यशवंतपुर के लिए 05541 दरभंगा-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 17 नवंबर 2025 तक प्रत्येक सोमवार को दरभंगा से 15.35 बजे खुलकर चौथे दिन 02.30 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी। इसके अलावा, दरभंगा से मैसूर के लिए 06212 दरभंगा-मैसूर स्पेशल ट्रेन दिनांक 27 दिसंबर 2025 तक प्रत्येक शनिवार को दरभंगा से 15.45 बजे खुलकर चौथे दिन 03.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।
इसके अलावा, मुजफ्फरपुर से हुब्बल्लि के लिए 05543 मुजफ्फरपुर-हुब्बल्लि स्पेशल ट्रेन दिनांक 14 नवंबर 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से 12.45 बजे खुलकर चौथे दिन 12.20 बजे हुब्बल्लि पहुंचेगी। इसके अलावा, मुजफ्फरपुर से हुब्बल्लि के लिए 07316 मुजफ्फरपुर-हुब्बल्लि स्पेशल ट्रेन दिनांक 25 दिसंबर 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को मुजफ्फरपुर से 14.15 बजे खुलकर तीसरे दिन 11.00 बजे हुब्बल्लि पहुंचेगी।
इसके अलावा, मुजफ्फरपुर से बेंगलूरू कैंट के लिए 06262 मुजफ्फरपुर-बेंगलूरू कैंट स्पेशल ट्रेन दिनांक 05 दिसंबर 2025 तक प्रत


 
                 
                 
                