पीलीभीत टाइगर रिज़र्व में पर्यटकों के लिए खुशखबरी, इस गेट से होगा सत्र का शुभारंभ
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिज़र्व में पर्यटन सत्र 1 नवंबर से शुरू हो जाएगा. इस पर्यटन सत्र का उद्घाटन पीलीभीत टाइगर रिजर्व के एक नए गेट के साथ होगा. एंट्री गेट के साथ ही साथ एक नए बुकिंग काउंटर की स्थापना भी की जाएगी. वन मंत्री भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
दरअसल पर्यटन सत्र के दौरान हर साल देश के तमाम राज्यों के अलावा विदेशों से भी सैलानी भी पीलीभीत टाइगर रिजर्व और चूका बीच की सैर करते हैं. कोर जोन में स्थित चूका बीच की खूबसूरती सैलानियों को खूब लुभाती है. इसमें बने हटों में ठहरकर सैलानी जंगल के शांत वातावरण का आनंद लेते हैं. महाराष्ट्र समेत देश के अन्य राज्यों से सैलानी हटों को बुक कर कई दिन तक यहां रुकते हैं. इसके अलावा सफारी वाहनों से जंगल की सैर कर बाघ, तेंदुओं समेत अन्य वन्यजीवों का दीदार करते हैं.
टाइगर रिजर्व के पर्यटन सत्र का उद्घाटन पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघों के दीदार करने का खास क्रेज है. टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से इसको लेकर बनाई गई रणनीति के अनुसार कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है. सफारी रूटों को दुरुस्त करने के साथ ही सैलानियों के अनुभवों को और बेहतर करने को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. इस बार सैलानियों की सुविधा के लिए तीसरा नया बराही गेट भी खोला जा रहा है. अभी तक सैलानी मात्र मुस्तफाबाद और महोफ गेट से टाइगर रिजर्व में प्रवेश करते आ रहे थे. पीलीभीत टाइगर रिजर्व के नए पर्यटन सत्र का शुभारंभ एक नवंबर को वनमंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना बराही रेंज स्थित बराही गेट से करेंगे. हवन पूजन के साथ नए पर्यटन सत्र की शुरूआत की जाएगी. पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि पर्यटन सत्र से जुड़ी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. इस पर्यटन सत्र सैलानियों को और अच्छा अनुभव मिलेगा.

