Uttar Pradesh

आजमगढ़ में बनेगा 15किमी लंबा रिंग रोड, बड़े शहरों का सफर होगा फास्ट एंड स्मूथ, इन जगहों से होकर गुजरेगी सड़क

आजमगढ़ में बनेगा 15 किलोमीटर लंबा रिंग रोड, बड़े शहरों का सफर होगा फास्ट एंड स्मूथ

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक बड़ा परियोजना का शुभारंभ होने जा रहा है। यहां पर एक 15 किलोमीटर लंबा रिंग रोड बनाया जाएगा, जिससे बड़े शहरों का सफर आसान और तेज होगा। यह रिंग रोड जिले के 23 गांवों से होकर गुजरने वाला है, जिससे बड़े वाहनों को आजमगढ़ शहर के अंदर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इस रिंग रोड को बनाने के लिए एनएचएआई के द्वारा भूमि अधिग्रहण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इससे पहले इसे उकरौडा से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में जोड़ा जाना था, लेकिन अब इसे बम्हौर में 184 चैनल पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ा जा रहा है। यह रिंग रोड 23 गांवों से होकर गुजरने वाला है, जिनमें खैरपुर जगजीवन, मोलनापुर माफी, ऊंचागांव, तमोली, जीरकपुर, अबू सैदपुर, सरायसदी, गौरडीहा आयमा, गौरड़िया खालसा, बलेनाडी, चकदुबे, बदरुद्दीनपुर, बिहरोजपुर, छीत्तमपुर, बैठोली, शाहगढ़, दौलतपुर, सरदापुर चक, नीबी खुर्द, मोहब्बतपुर, महालिय और बम्हौर गांव शामिल हैं।

इस रिंग रोड के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसमें ज्वॉइंट मैनेजमेंट सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। अब इसके अंश निर्धारण का कार्य शुरू किया गया है। गौरतलब है कि इस रिंग रोड को बनाने के लिए मई में ही शासन की तरफ से मंजूरी मिल गई थी। उसके बाद से एनएचएआई के द्वारा सर्वे आदि का कार्य किया जा रहा है, जिससे किसानों को मुआवजा दिया जा सके।

इस रिंग रोड के निर्माण से लखनऊ, बसखारी, अतरौलिया आदि जगहों से होकर आने वाले वाहनों को बनारस, जौनपुर, प्रयागराज, मऊ गाजीपुर आदि जैसी जगहों पर जाने में सहूलियत होगी। यह रिंग रोड वाराणसी लुंबिनी नेशनल हाइवे 233 के सेमरहा रानी की सराय गांव के पास स्थित किलोमीटर संख्या 218 से शुरू होकर बैठोली बाईपास होते हुए प्रयागराज, दोहरीघाट, गोरखपुर मार्ग पर बम्हौर के समीप पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से किलोमीटर संख्या 184 पर जोड़ा जाना है।

इस परियोजना के निर्माण से आजमगढ़ के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इससे अलग-अलग जगह से शहर में आने वाले लोगों को जाम की समस्या से भी मुक्ति मिल सकेगी।

You Missed

Fridays: The Holistic Weight Care Program Changing How People Access GLP-1 Medications
HollywoodOct 30, 2025

पूर्ण वजन प्रबंधन कार्यक्रम जो लोगों को GLP-1 दवाओं तक पहुंचने के तरीके को बदल रहा है – हॉलीवुड लाइफ

फ्राइडेज़ हेल्थ: आधुनिक वजन देखभाल को पुनर्विकसित करने के लिए एक समग्र टेलीहेल्थ प्लेटफ़ॉर्म पेश करता है, जो…

Scroll to Top