Uttar Pradesh

ऑटो स्टेंड पर खड़े रहते थे पुरुष, आती-जाती महिलाओं को करते थे परेशान, पुलिस ने उन्हें यूं सिखाया सबक

गाजियाबाद में पुलिस ने बदमाशों का एनकाउंटर किया, तीन घायल

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. कोतवाली नगर थाना पुलिस और टप्पेबाज गैंग के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए हैं. तीनों आरोपी दिल्ली-एनसीआर के बाजारों और ऑटो स्टैंडों पर महिलाओं को निशाना बनाकर टप्पेबाजी की वारदातों को अंजाम देते थे.

गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार देर रात विजयनगर कट, नए बस अड्डे के पास हुई है. जब थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी, तभी एक ऑटो सवार तीन संदिग्धों को रोकने की कोशिश की गई. लेकिन पुलिस को देखकर बदमाश ऑटो मोड़कर कच्चे रास्ते से भागने लगे. पुलिस टीम ने पीछा किया, तो बदमाशों ने ऑटो छोड़कर भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी.

पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें तीनों बदमाश राशिद उर्फ मुन्ना, परवेज और सादाब उर्फ मुस्तकिन घायल हो गए. पुलिस ने घटनास्थल से 11 हज़ार रुपये नकद, तीन तमंचे, तीन जिंदा और तीन खोखे कारतूस, एक मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल ऑटो बरामद किया है. घायल बदमाशों को एमएमजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

गाजियाबाद पुलिस की इस कार्रवाई के बाद आसपास के बदमाशों में खौफ है और पुलिस की खुली चेतावनी है कि अगर कोई अपराध करेगा तो उसे सजा देने से पहले सोचा नहीं जाएगा. पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर हर कोई सराहना कर रहा है.

You Missed

NDA has zero tolerance for anarchy, will thwart return of 'jungle raj' in Bihar: UP CM Adityanath
Trump meets South Korean president in Gyeongju seeking investments
WorldnewsOct 29, 2025

ट्रंप जियोंग्जु में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति से मिलते हुए निवेश की तलाश में

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जाए म्यूंग के साथ ग्योंगजू शहर…

Scroll to Top