उत्तर प्रदेश में मोंथा चक्रवात का असर दिखाई देगा. आज से अगले तीन दिनों तक कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
उत्तर प्रदेश में चक्रवात मोंथा का असर दिखाई दे रहा है. चक्रवात के कारण यूपी के कई जिलों में बीते 36 घंटे से काले बादलों की आवाजाही के बीच हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार 29 अक्टूबर को भी पूर्वी यूपी के कई जिलों में इसका असर दिखाई देगा. इस दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार 29 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में इसका असर न के बराबर होगा, लेकिन पूर्वी यूपी के कई जिलों में आज हल्की बूंदाबांदी के साथ गरज-चमक की आवाज सुनाई दे सकती है. पूर्वानुमान है बुधवार को यूपी के वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, सोनभद्र, बलिया, आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज और चित्रकूट में बादल छाएं रहेंगे. इस दौरान हल्की बारिश की संभावना है. दो दिन बारिश का येलो अलर्ट वहीं 30 अक्टूबर को पूर्वी यूपी के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं भी चलेंगी. पूर्वी यूपी के साथ पश्चिमी यूपी के कई जिलों में इसका असर देखने को मिलेगा. वहीं 31 अक्टूबर को भी मौसम विभाग ने बारिश और तेज झोंकेदार हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. तापमान में दिखेगा उतार-चढ़ाव
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अगले 24 घंटे में यूपी के कई जिलों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी. उसके बाद इसमें फिर 4 डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आएगा. उतार चढ़ाव का ये दौर अगले कुछ दिनों तक चलता रहेगा. नोएडा से लखनऊ तक ऐसा होगा मौसम
आईएमडी से मुताबिक, बुधवार को दिल्ली से सटे नोएडा में मौसम सामान्य रहेगा. यहां आज छिटपुट बादल नजर आ सकते हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. 31 अक्टूबर को सुबह के समय नोएडा में हल्का कोहरा भी दिखाई देगा. वहीं लखनऊ में भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा गाजियाबाद, अलीगढ़, मथुरा, गोरखपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, अयोध्या, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, रामपुर, बरेली में भी सुबह के समय हल्का कोहरा या धुंध दिखाई दे सकता है.

